Teachers Day 2025: शिक्षकों ने मरीज को फल वितरण कर मनाया शिक्षक दिवस

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Teachers Day 2025/चिचोली :- शुक्रवार को शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर विकास खण्ड चिचोली के शिक्षकों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों को तथा पोषण पुनर्वास केंद्र चिचोली में फल वितरण कर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस मनाया गया। इस दौरान शिक्षकों ने अस्पताल में भर्ती मरीजो के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना की और उनके परिजनों से हाल-चाल पूछ कर शिक्षकों ने उत्साहवर्धन किया और पौष्टिक आहार की महत्वता पर जोर दिया शिक्षक संगठन ने इस मौके पर चिकित्सकों और पूरे स्वास्थ स्टाफ की सेवा भावना की सहाना की और उनके प्रति आभार प्रकट किया l

Ganesh Chaturthi 2025: गणेश मंदिर सावलमेंढा मे भव्य भंडारे का हुआ आयोजन

इस अवसर पर म.प्र. शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष मनीष आर्य, शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष आशीष भुसारी, कोषाध्यक्ष योगेंद्र सूर्यवंशी तथा शिक्षक सुनील सोनी,अरविंद आर्य, प्रदीप सरोने,अजीत आर्य,संजय आर्य, वंदन देशपांडे, कुलदीप आर्य, शैलेन्द्र सोनी, प्रदीप सोनी, रामकिशोर यादव, सतीश राठौर,विनोद टाले,आदित्य मालवीय,कुलदीप आर्य आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Comment