नगर सहित क्षेत्र में शिक्षकों के सम्मान के साथ जगह जगह हुए आयोजन
Teachers Day 2025/मुलताई । नगर में शुक्रवार शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों का सम्मान किया गया वहीं जगह जगह आयोजन संपन्न हुए। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय मुलताई में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । सर्वप्रथम माननीय प्राचार्य कालिका प्रसाद के द्वारा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण ,दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई । कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अविनाश घोरसे के मार्गदर्शन में कक्षा 11वीं की छात्रा चित्रा सिमैया एवं वेदांत झरबडे के द्वारा किया गया । कार्यक्रम की रूपरेखा को आगे बढ़ाते हुए कक्षा – 11 वी के छात्र- छात्राओं द्वारा सभी शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर प्रार्थना सभा सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं के द्वारा प्रस्तुत की गई । प्रार्थना सभा में विद्यालय के शिक्षक राजेश ठाकरे ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण जी के जीवन चरित्र और उनके द्वारा शिक्षा में किए गए कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की ।कक्षा 11 के छात्र- छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । अंत में प्राचार्य द्वारा सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की व डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के द्वारा समाज की बेहतरी एवं विकास में योगदान के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन अविनाश घोरसे द्वारा दिया गया जिसमें प्राचार्य महोदय ,सभी शिक्षकों , छात्रों एवं पालकों का आभार व्यक्त किया l
मासोद में शिक्षक दिवस पर गुरूजनो का किया
मसूद में शिक्षकों का सम्मान कर शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त हुए सभी शिक्षकों को एक मंच पर एकत्रित कर सम्मान किया गया। सेवानिवृत्ति गुरु वंदन सम्मान समारोह के अंतर्गत सहायक शिक्षक श्रावण माकोड़े द्वारा शिक्षक दिवस पर वर्तमान एवं भूतपूर्व सेवा निवृत हुए शिक्षकों का शाल व श्रीफल से सम्मान किया ।इस अवसर पर श्रवण मकोड़े ने कहा कि गुरु और शिष्य का जब तक इस दुनिया में सम्मान बना रहेगा तब तक गुरु वंदना की यह परंपरा चलते रहेंगे। जो भारतीय संस्कृति में अहम भूमिका निभाती है । बिना गुरु के ज्ञान मिलना मुश्किल है गुरु बिना ज्ञान अधूरा है । सेवानिवृत हुए सहायक शिक्षक श्रवण माकोड़े द्वारा पूर्व में सेवानिवृत्ति हुए सभी संकुल के शिक्षकों का सम्मान शाल श्रीफल देकर किया एवं शिक्षकों ने दिए अभूतपूर्व ज्ञान को परिभाषित करने का एक छोटा सा प्रयास किया।
Read Also:- ताप्ती नदी में अवैध रेत उत्खनन: वन विभाग की मिलीभगत के आरोप
बिसनूर में पूर्व छात्रों ने किया सम्मान
बिसनूर में शिक्षक दिवस पर गुरु गोविंद दोऊ खड़े, काके लागूं पाय इस पंक्ति को सार्थक करते हुए पूर्व छात्रों ने अपने सेवानिवृत्त शिक्षकों को भेंट देकर सम्मान किया। शिक्षक दिवस के अवसर पर पूर्व छात्र कृष्णा मालवीय, दीपक डंढारे एवम कृष्णा वागद्रे ने गुरु शिष्य परंपरा की अनूठी एवम गौरवशाली मिसाल पेश किया। पूर्व छात्रों द्वारा अपने गुरुजनों के घर जाकर उन्हें शॉल,पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिवादन किया । पूर्व छात्र कृष्णा मालवीय ने बताया, ” हम आज कुछ भी है, जिसमे मुझे शासकीय नौकरी की प्राप्ति वह हमारे गुरुओं की शिक्षा की ही देन हैं। यह सम्मान उनके प्रति हमारी कृतज्ञता का एक छोटा सा प्रयास है।