Teachers’ Day 2025/मुलताई। जनशिक्षा केंद्र बरखेड विकास खण्ड मुलताई के जनशिक्षक सुनील कवड़कर द्वारा बाल दिवस व अपने जन्म दिन के उपलक्ष्य में जन शिक्षा केंद्र बरखेड के अंतर्गत आने वाली एकीकृत माध्यमिक शाला सेमरिया में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 तक के 76 छात्र छात्राओं को स्वेटर वितरित किए गए। इस अवसर पर शाला के संस्था प्रभारी प्रकाश कोलंकर व समस्त स्टाफ ग्राम पंचायत सचिव, सरपंच व बी आर सी से बी ए सी एस आर घोड़की व अन्य पालकगण उपस्थित थे। जनशिक्षक सुनील कवड़कर ने बताया कि आज बाल दिवस व अपने 50 वे जन्म दिवस के अवसर पर ठंड से बचने के लिए छात्रों को स्वेटर वितरित करने का निर्णय लिया गया ताकि छात्रों को ठंड से अध्यापन कार्य में कोई असुविधा न हो।
Betul Ki Khabar: 5 कुंडिय गायत्री महायज्ञ हेतु शक्ति कलश के साथ हुआ भूमि पूजन

