India News:मोनालिसा की चमकी किस्मत, साइन की पहली बॉलीवुड फिल्म

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

प्रयागराज में जारी महाकुंभ से लाइमलाइट में आई मोनालिसा की किस्मत बदल गई है। वो रातो रात स्टार बन गई हैं। महाकुंभ-2025 में मध्य प्रदेश के इंदौर से आई माला बेचने वाली बंजारन मोनालिसा अब फिल्मों में काम करेंगी। ‘The Diary of Manipur’ के डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उसे अपनी अगली फिल्म ‘The Diary of Manipur’ में अहम रोल ऑफर किया है। जल्द ही मोनालिसा से मिलकर उसके साथ कांट्रैक्ट साइन होगा। बता दें, मोनालिसा को अब बॉलीवुड मूवी में काम भी मिल गया है। जी हां, आपने सही पढ़ा, माला बेचकर गुजर बसर करने वाली मोनालिसा का एक्टिंग डेब्यू होने वाला है।

BABY को दुनिया की सैर कराने Hero Karizma XMR 210 Combat Edition का टीज़र जारी, नए फीचर्स और दमदार लुक के साथ करेगी एंट्री

‘द डायरी ऑफ मणिपुर’

फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा ने बताया कि ‘The Diary of Manipur’ में मोनालिसा का जो रोल है, वह उसकी आम जिंदगी से मिलता जुलता है। मोनालिसा भी एक सामान्य निम्न वर्गीय परिवार से हैं। बंजारन हैं। अपने रोज की जरूरत को पूरा करने के लिए उसका परिवार घूम-घूम कर माला बेचता है,घुमंतू है,यह रोल मणिपुर के रहने वाले आर्मी से रिटायर्ड जवान की बेटी का है।उसकी बेटी आर्मी में जाना चाहती है। यह उसका सपना है। अपने सपने को पूरा करने के लिए उसे किस तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ता है, क्या क्या संघर्ष करने पड़ते है और कैसे वह अपने सपने को पूरा कर पाती है, यह मोनालिसा के किरदार के माध्यम से सिल्वर स्क्रीन पर दिखाया जाएगा।

एक्टिंग का बेसिक सिखाने के लिए जल्द होगी ट्रेनिंग

सनोज मिश्रा का कहना है कि मोनालिसा ने कभी एक्टिंग का क नहीं सीखा है, इसलिए उसे बेसिक एक्टिंग के गुरु सिखाने उनकी टीम उसके घर जाएगी। उसे अपने स्टूडियो में बुलाएगी। हमारी कोशिश रहेगी कि जो उसकी अदाकारी है, वह उसके मूल स्वभाव यानी उसके अल्हड़पन और उसकी मासूमियत के साथ रहे। उसे ट्रेंड किया जाएगा। एक्टिंग के लिए उसके ग्रूमिंग की जाएगी। उसकी पर्सनैलिटी डेवलप हो यह हमारा प्रयास रहेगा।उसको इस तरह से तैयार किया जाएगा, ताकि उसे आगे और भी फिल्मों में रोल मिल सके और एक्टिंग में करियर बना सके।

मोनालिसा पर मेहरबान है यह ग्रह

मोनालिसा के वायरल होने की वजह है उसकी खूबसूरत आंखें, जिसने लोगों का ध्यान खींचा। मोनालिसा की खूबसूरत आंखों की वजह से ही न केवल भारत बल्कि देश दुनिया के लोगों के बीच भी वह मशहूर होने लगी। ज्योतिषी कृष्ण कांत मिश्रा बताते हैं कि, शनि के स्वामित्व वाली राशि कुंभ जब गुरु बृहस्पति शुक्र की राशि वृषभ में आता है और सूर्य मकर राशि में होते हैं तब ऐसा होता है। बता दे कि, 10 जनवरी के बाद सूर्य का उत्तरायण हुआ और उत्तर दिशा की और वैदिक ऊर्जाएं जागृत होने लगी, जिस कारण आंखों का कारक सूर्य और शुक्र का कारक सुंदरता के कारण मोनालिसा अचानक वायरल हो गई। ग्रहों का शुभ प्रभाव मोनालिसा पर ऐसा पड़ा कि उसे फिल्मों के ऑफर भी आने लगे है।ज्योतिष के मुताबिक, ग्रहों का शुभ अशुभ प्रभाव व्यक्ति पर इसी तरह पड़ता है जोकि व्यक्ति को फर्श से उठाकर अर्श पर पहुंचा देता है. इसका साक्षात उदाहरण महाकुंभ की मोनालिसा है।

Leave a Comment