Top 5 Sarkari Yojana- किसानों के लिए बेस्ट हैं ये 5 सरकारी योजनाएं, जानें कैसे उठाएं फायदा

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Top 5 Sarkari Yojana :- भारत एक कृषि प्रधान देश है जहां करोड़ों किसान खेती-किसानी पर निर्भर हैं. किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने और उन्हें तकनीकी सहायता देने के लिए भारत सरकार समय-समय पर अनेक योजनाएं चलाती है. आज हम आपको बताएंगे भारत की टॉप 5 कृषि योजनाओं के बारे में, जिनका लाभ लेकर किसान अपनी आय बढ़ा सकते हैं और जीवन को बेहतर बना सकते हैं. अक्सर किसानों को खेती-बाड़ी से जुड़ी आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में इन योजनाओं का लाभ उठाकर किसान उसी काम को बड़ी आसानी से कर सकते हैं.

पीएम किसान सम्‍मान निधि

इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2019 में की थी। इस योजना को दुनिया की सबसे बड़ी कैश ट्रांसफर योजनाओं में से एक माना जाता है। इस योजना के तहत किसानों के खाते में हर साल 6000 रुपये आ रहे हैं, जो कि 2000-2000 की तीन किस्तों में आता है।

पीएम किसान मानधन योजना

पीएम किसान मानधन योजना केंद्र सरकार की फ्लैगशिप स्कीम हैबहुत ही मामूली अंशदान देकर 60 की उम्र के बाद 3000 रुपये पेंशन मिलती है हर महीने 3000 पेंशन के लिए हर महीने 55 से 200 रुपये देने होते हैं। 18 से 40 साल की उम्र के किसान ही योजना के लिए पात्र हैं।

Read Also: पीएम किसान योजना 2025 के तहत इस दिन जारी होगी 20वीं किस्त, जानिए पूरी खबर

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

फसल को होने वाले नुकसान का मुआवजा देने के लिए केंद्र सरकार की योजना किसानों को बस 2 से 5% तक प्रीमियम देना होता है, बाकी सरकार देगी। नॉर्थ ईस्ट, जम्मू कश्मीर और हिमाचल में 100% प्रीमियम सरकार देगी।

किसान क्रेडिट कार्ड

किसान कर्ज के जाल में फंसे, इसके लिए किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) है। KCC के जरिए किसानों को 3 लाख की लिमिट तुरंत मिल जाती है, हाल ही में सरकार ने इस लिमिट को बढ़ाकर 5 लाख करने का फैसला किया है।

पीएम कुसुम योजना

किसानों को सौर ऊर्जा से जोड़ने और सिंचाई के लिए सोलर उपकरण देने की योजना है। किसानों को सब्सिडी पर सोलर पंप व अन्य सिंचाई उपकरण दिए जाते हैं। सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर किसान अतिरिक्त बिजली बेचकर कमाई भी कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना

पीएम कृषि सिंचाई योजना के तहत सब्सिडी पर सिंचाई के उपकरण मिलते हैं । माइक्रो इरिगेशन स्कीम के तहत छोटे व सीमांत किसानों को 55% तक सब्सिडी मिलती है।

Leave a Comment