भारतीय ऑटो सेक्टर में आए दिन नई कारें लॉन्च हो रही हैं. जानकारी के अनुसार, जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी Toyota भारतीय बाजार में एक नई कॉम्पैक्ट-SUV लॉन्च करने की तैयारी में है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Toyota बिल्कुल नई Corolla Cross को भारतीय बाजार में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. कंपनी भारत में नई Toyota Corolla Cross SUV को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. आपको बता दें कि इस SUV में कई आधुनिक फीचर्स देखने को मिलेंगे. आइए आपको बताते हैं Toyota Corolla Cross SUV के फीचर्स और इंजन के बारे में.
नई Toyota Corolla Cross का लक्सुरी लुक
Toyota Corolla Cross SUV के लक्सुरी लुक की बात करें तो, जानकारी के अनुसार, कंपनी Toyota Corolla Cross को काफी बदले हुए लुक के साथ पेश करेगी. इसमें बड़े ब्लैक मेश पैटर्न और ब्लैक सराउंड वाली ग्रिल, DRLs के साथ स्वेप्ट-बैक फुल-एलईडी हेडलैंप्स, कार के सामने फॉक्स स्किड प्लेट, बड़े व्हील आर्च, 18-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स और रियर हैच, स्प्लिट रियर, रैप-अराउंड टेल लाइट्स, रिफ्लेक्टर के साथ ब्लैक बंपर और स्किड प्लेट के साथ काफी स्टाइलिश और लक्सुरी लुक देखने को मिलेगा.
नई Toyota Corolla Cross के शानदार फीचर्स
अगर हम Toyota Corolla Cross SUV के फीचर्स की बात करें, तो आपको बता दें कि Toyota Corolla Cross में आपको बहुत ही बेहतरीन क्वालिटी के फीचर्स मिलने वाले हैं, जिनमें फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Apple CarPlay, इंस्ट्रूमेंट पैनल के लिए 7-इंच TFT डिस्प्ले, पैनोरमिक व्यू मॉनिटर, किक सेंसर के साथ पावर्ड टेलगेट, ऑटोमैटिक मूनरूफ, पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे शानदार फीचर्स शामिल हैं.
नई Toyota Corolla Cross का दमदार इंजन
Toyota Corolla Cross SUV में मिलने वाले इंजन की बात करें तो, Toyota Corolla Cross SUV में आपको 138 bhp पावर और 177 Nm टॉर्क मिल सकता है. इस इंजन को Toyota Corolla Cross में सुपर CVT-i ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकता है. वहीं कार के हाइब्रिड मॉडल में रेगुलर CVT गियरबॉक्स का सपोर्ट मिलेगा. साथ ही इसमें 1.8-लीटर का डीजल इंजन भी दिया जाएगा. इस SUV में 1.8-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 96.5 bhp पावर और 163 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम हो सकता है.
नई Toyota Corolla Cross की कीमत
Toyota Corolla Cross SUV की अनुमानित कीमत की बात करें तो, जानकारी के अनुसार, इसकी कीमत लगभग 35 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है. साथ ही आपको एक से बढ़कर एक फीचर के साथ दमदार इंजन भी देखने को मिलेगा. बता दें कि नई Toyota Corolla Cross का मुकाबला भारतीय ऑटो सेक्टर बाजार में Mahindra XUV700 से होगा. कंपनी ने अभी तक Toyota Corolla Cross की कीमत और लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.