Toyota Taisor SUV: Creta की भिंगरी बना देंगी Toyota Taisor की मजबूत फीचर्स वाली SUV का

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

आज के समय में चार पहिया वाहनों के सेगमेंट में दमदार गाड़ियों की मांग काफी बढ़ रही है, ऐसे में ऑटोमोबाइल सेक्टर की दिग्गज कंपनी टोयोटा ने नए फीचर्स और बेहतरीन माइलेज के साथ नई अपडेटेड Toyota Taisor को बाजार में उतारा है.

Toyota Taisor SUV कार के फीचर्स

टोयोटा कार के दमदार फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस कार के अंदर क्रूज कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग, स्टीयरिंग व्हील, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम, एयर कंडीशनर, डुअल एयर बैग्स, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए हैं.

Toyota Taisor SUV कार का इंजन

Toyota Taisor कार के इंजन की बात करें तो कंपनी इस कार को दो अलग-अलग इंजन के साथ पेश करने वाली है. फिर स्टॉक Toyota कार को 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा. माइलेज के मामले में भी Toyota Taisor SUV काफी बेहतर है. ये कार मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है.

Read Also: Vivo X90 Pro: Oneplus का सत्यानाश कर देंगा Vivo का रापचिक स्मार्टफोन झन्नाट फोटू क्वालिटी और 120W fast charger जाने कीमत

Toyota Taisor SUV कार की कीमत

Toyota कार कंपनी इसे भारतीय बाजार में अलग-अलग वेरिएंट और शानदार रंगों के साथ पेश करेगी. Toyota कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.74 लाख रुपये से शुरू होती है. टॉप वेरिएंट की कीमत 13 लाख रुपये तक पहुंच जाती है.

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment