7-सीटर सेगमेंट में गोते लगाने आयी Toyota की मिनी Innova, 26km माइलेज के साथ फीचर्स भी Advance देखे कीमत

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर इंडिया ने टोयोटा रुमियन को लॉन्च करके भारतीय बाजार में एक बड़ी 7-सीटर गाड़ी की प्यास बुझाई है. यह MPV खुद को मारुति सुजुकी अर्टिगा की एक मजबूत प्रतिद्वंदी के रूप में पेश करती है, और अगर आप टोयोटा की पैदाइशी 7-सीटर गाड़ी की तलाश में हैं, तो रुमियन पर करीब से नज़र डालने लायक है.

टोयोटा रुमियन 7-सीटर ब्रांडेड फीचर्स

अगर फीचर्स की बात करें तो टोयोटा रुमियन में आपको काफी सारे मॉडर्न फीचर्स मिलते हैं, जिनमें वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल और रियर AC वेंट्स जैसी अपग्रेडेड फीचर्स शामिल हैं. कंपनी ने डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ABS विथ EBD, रियर पार्किंग सेंसर, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीट-बेल्ट रिमाइंडर सिस्टम, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम और सीट-बेल्ट रिमाइंडर जैसी एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए हैं.

टोयोटा रुमियन 7-सीटर दमदार इंजन

अगर टोयota रुमियन के इंजन परफॉर्मेंस की बात करें तो टोयोटा रुमियन में आपको 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 103 bhp की पावर और 137 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ट्रांसमिशन विकल्पों में फाइव-स्पीड मैनुअल और फोर-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल हैं.

Read Also: Realme का ये शानदार स्मार्टफोन मात्र 7,999 रूपये में मिल रहा है, खरीदने वालों ने मचा दी लूट मिलेंगे ये फीचर्स

टोयोटा रुमियन 7-सीटर जबरदस्त माइलेज

अगर हम टोयोटा रुमियन के माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि टोयोटा रुमियन के पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 20.51 kmpl तक है और सीएनजी वेरिएंट का माइलेज 26.11km/kg तक है.

टोयोटा रुमियन 7-सीटर कीमत

टोयोटा रुमियन 7-सीटर MPV की कीमत 10.29 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है और 13.68 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है.

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment