Betul रेलवे स्टेशन पर आने वाली कई ट्रेनें हुई रद्द.. घर से निकलने से पहले जरूर देख लें ये लिस्ट

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Train Cancelled News :- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के अंतर्गत राजनांदगांव कलमना सेक्शन के कलमना स्टेशन पर थर्ड लाइन के कनेक्शन का काम चल रहा है। इस कार्य हेतु 22 ट्रेनों को रद्द किया गया है। वहीं चार ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। इसके अलावा 22 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है।

रेलवे के मुख्य यातायात निरीक्षक बैतूल अशोक कटारे ने बताया कि इसके चलते बैतूल स्टेशन को आने वाली कई ट्रेनें भी प्रभावित हो रही है। इसलिए भविष्य में यात्रा करने वाले यात्री अपनी ट्रेनों की स्थिति देख लें और उसके बाद ही यात्रा की योजना बनाएं।

बैतूल आने वाली यह ट्रेनें प्रभावित (Train Cancelled News)

 12807 विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन जो कि रायपुर, नागपुर होकर चलती है, के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। यह ट्रेन 6, 10, 11, 13, 14, 15 एवं 18 अगस्त को (कुल 7 ट्रिप) बल्लारशाह-नागपुर होकर आएगी।

 ट्रेन क्रमांक 12808 निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम ट्रेन जो कि नागपुर, रायपुर होकर चलती है, के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। यह ट्रेन 8, 12, 13, 15, 16, 17 एवं 20 अगस्त (कुल 7 ट्रिप) को वाया नागपुर-बल्लारशाह होकर जाएगी।

 ट्रेन क्रमांक 18237 बिलासपुर-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 4 अगस्त से 9 अगस्त एवं 15 अगस्त को रद्द रहेगी।

 ट्रेन क्रमांक 18238 अमृतसर- बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन 6 अगस्त से 11 अगस्त एवं 17 अगस्त को रद्द रहेगी।

 ट्रेन क्रमांक 12410 गोंडवाना एक्सप्रेस निजामुद्दीन- रायगढ़ा ट्रेन 12, 13, 14, 15 एवं 17 अगस्त (कुल 5 ट्रिप) को रद्द रहेगी।

 ट्रेन क्रमांक 12409 (गोंडवाना एक्सप्रेस) रायगढ़ा -निजामुद्दीन 14, 15, 16, 17 एवं 19 अगस्त (कुल 5 ट्रिप) को रद्द रहेगी।

यह भी पढ़े : Betul में साली के प्यार में पागल हुआ जीजा; इस बात पर पत्नी से हुआ विवाद तो बच्चे को सडक़ पर फेंका

निम्न ट्रेनें उनके आगे दर्शाई हुई तारीख को रेगुलेट रहेगी (Train Cancelled News)

 ट्रेन क्रमांक 12295 बैंगलोर-पटना 4 अगस्त को 2.30 घंटे देरी से स्टार्ट होगी।

 ट्रेन क्रमांक 12803 विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन स्वर्ण जयंती 5 अगस्त को 1 घंटे 15 मिनट देरी से स्टार्ट होगी।

 ट्रेन क्रमांक 12642 त्रिकुल एक्सप्रेस 5 अगस्त को 45 मिनट देरी से स्टार्ट होगी।

 ट्रेन क्रमांक 16093 चेन्नई-लखनऊ जयंती एक्सप्रेस 11 अगस्त को 1 घंटे 20 मिनट की देरी से स्टार्ट होगी।

मध्य रेलवे के नागपुर-वर्धा सेक्शन में थर्ड एवं फोर्थ लाइन के कनेक्शन के कारण बैतूल से पास होने वाली निम्नलिखित ट्रेनें प्रभावित होगी…

 ट्रेन क्रमांक 12160 जबलपुर-अमरावती ट्रेन 4 अगस्त से 10 अगस्त तक (कुल 7 ट्रिप) रद्द रहेगी।

 ट्रेन क्रमांक 12159 अमरावती-जबलपुर यह ट्रेन 5 अगस्त से 11 अगस्त तक (कुल ट्रिप सात) रद्द रहेगी।

रेलवे द्वारा यात्रियों से निवेदन किया गया है कि यात्रा के पूर्व 139 रेलवे इंक्वारी से आवश्यक पूछताछ अवश्य कर लें। अंतिम समय में बदलाव संभव है।

Leave a Comment