TVS Ronin: Bullet की हमशकल बनकर आयी कॉलेज के लड़कों की फेवरेट बनी TVS Ronin Bike,देखिये कीमत

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

TVS Ronin: Bullet की हमशकल बनकर आयी कॉलेज के लड़कों की फेवरेट बनी TVS Ronin Bike,देखिये कीमत,आपको Royal Enfield जैसी बाइक चाहिए! लेकिन इतना बड़ा बजट नहीं है! तो हिम्मत मत हारिए. क्योंकि TVS Motor एक ऐसी बाइक लेकर आई है जो बिल्कुल Royal Enfield जैसी दिखती है. और कीमत के मामले में यह काफी सस्ती है.

TVS Ronin: लुक

सबसे पहले बात करते हैं इस बाइक के लुक की. यह क्रूजर सेगमेंट की मोटरसाइकिल है. यह बिल्कुल Royal Enfield Bullet जैसी दिखती है. इसमें आपको बड़ी LED हेडलाइट्स मिलेंगी. साथ ही इसमें मस्कुलर गैस टैंक भी है. सिंगल सीट और बड़े अलॉय व्हील TVS Ronin के लुक को पूरा करते हैं. इसमें ट्यूबलेस टायर होंगे.

TVS Ronin: इंजन

इस बाइक में 225.9cc का सिंगल सिलेंडर फोर स्ट्रोक इंजन है. यह इंजन 20.04 PS की पावर और 19.93 Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. इस मोटरसाइकिल में फाइव-स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है. TVS Ronin 1 लीटर पेट्रोल पर 42.95 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है.

TVS Ronin: Bullet की हमशकल बनकर आयी कॉलेज के लड़कों की फेवरेट बनी TVS Ronin Bike,देखिये कीमत

TVS Ronin: फीचर्स

फीचर्स के मामले में यह बाइक बेजोड़ है। इस बाइक में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल फ्यूल गेज, डिजिटल टैकोमीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, राइड मोड, ट्यूबलेस टायर, डिजिटल क्लॉक, सिंगल चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है।

Redmi Note 15 Pro Max: DSLR का काम लगा देगा Redmi Note 15 Pro Max smartphone,देख सकते चौकाने वाले फीचर्स

TVS Ronin: कीमत

इस परफॉरमेंस बाइक की कीमत आपके बजट में फिट हो जाएगी। बाइक खरीदने के लिए आपको 1.49 से 1.73 लाख रुपये खर्च करने होंगे।

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment