UGC NET जून 2025 का परिणाम इस दिन होगा जारी –

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

UGC NET जून 2025 परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने यूजीसी नेट 2025 परीक्षा परिणाम जारी करने की तारीख की घोषणा कर दी है। एनटीए ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने आधिकारिक हैंडल से यह जानकारी साझा की है। परिणाम जारी होने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकेंगे।

कब आएंगे UGC NET जून 2025 के परिणाम?

जानकारी दे दें कि NTA द्वारा एक्स पर अपने ऑफिशियल हैंडल से किए गए पोस्ट के अनुसार, यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा का रिजल्ट 22 जुलाई को घोषित किया जाएगा। उम्मीदवारों को रिजल्ट चेक करने के लिए अपने क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा। नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए भी उम्मीदवार अपने रिजल्ट को चेक कर सकेंगे। 

कैसे कर सकेंगे चेक?

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद उम्मीदावरों को होमपेज पर यूजीसी नेट जून 2025 वाले लिंक पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवारों के सामने एक अलग पेज खुलेगा, जहां उन्हें मांगे गए विवरण को डालना होगा। 
  • इसके बाद उसे सबमिट कर दें। 
  • इतना करते ही आपका परिणाम आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा। 
  • अब कैंडिडेट्स अपने परिणाम को चेक करें और डाउनलोड करें।
  • आखिरी में उम्मीदवार अपने परिणाम का एक प्रिंट आउट ले लें।

Post Office में कमाल की स्कीम! अब 2 लाख रुपये जमा करने पर मिलेगा इतना रिटर्न, पढ़ें डिटेल्स

बता दें यूजसी नेट जून 2025 की परीक्षा समूचे देश में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 25 जून से लेकर 29 जून 2025 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा को दो शिफ्टों में आयोजित किया गया था।  परीक्षा के सफल आयोजन के बाद एनटीए ने 5 जुलाई को इसकी प्रोविजनल आंसर-की जारी की थी। इसकी आंसर-की से असंतुष्ट उम्मीददवारों को इसके खिलाफ आपत्ति उठाने का मौका भी दिया गया था। आपत्ति उठाने के लिए ऑब्जेक्शन विंडो 6 जुलाई से 8 जुलाई तक खोली गई थी। 

Leave a Comment