Union Budget 2024 – सोना-चांदी, मोबाइल फोन, कैंसर की दवाएं हुईं सस्ती, जानें क्या हुआ महंगा

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Union Budget 2024 Update: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार, 23 जुलाई को लगातार सातवां बजट पेश किया. उनका बजट भाषण 1 घंटे 23 मिनट तक चला. बजट में सैलरीड क्लास को थोड़ी राहत मिली है. न्यू टैक्स रिजीम चुनने वालों के लिए अब 7.75 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री हो गई है. यानी उन्हें 17.5 हजार रुपए का फायदा हुआ है. 

इसके अलावा अब जीरो से 3 लाख रुपये तक कोई टैक्स नहीं देना होगा. 3 से 7 लाख रुपये तक 5 फीसदी, 7 से 10 लाख रुपये तक 10 फीसदी, 10 से 12 लाख रुपए तक 15 फीसदी. 12 से 15 लाख तक 20 फीसदी. 15 लाख से ज्यादा की सैलरी पर 30 फीसदी टैक्स लगेगा.

बजट में गरीब, महिलाएं और युवा फोकस में: वित्त मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- अंतरिम बजट में हमने गरीब, महिलाएं, युवा और अन्नदाता पर फोकस किया था. उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था लगातार चमक रही है. पूर्ण बजट भी इन पर केंद्रित है. हमारा कृषि क्षेत्र में उत्पादन बढ़ाने पर जोर है, विकसित भारत के लिए ये पहली प्राथमिकता है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकार की 9 प्राथमिकताओं को गिनाया. इनमें एग्रीकल्चर सेक्टर के साथ शहरी विकास , रोजगार और स्किल डेवलपमेंट, कृषि रिसर्च, ऊर्जा सुरक्षा, इनोवेशन, रिसर्च और ग्रोथ, अगली पीढ़ी में सुधार शामिल है. 

Read Also : MP Budget 2024 – जानें किस मद में कितना खर्च करेगी मोहन यादव की सरकार

बजट में क्या-क्या सस्ता हुआ (Union Budget 2024)

कैंसर दवा, 
सोना-चांदी, 
प्लेटिनम, 
मोबाइल फोन, 
मोबाइल चार्जर, 
बिजली के तार, 
एक्सरे मशीन, 
सोलर सेट्स, 
लेदर और सीफूडस
रसायन पेट्रोकेमिकल
पीवीसी फ्लेक्स बैन

Leave a Comment