UP Police Constable Recruitment : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा से पहले अलर्ट जारी- आपकी पहचान गोपनीय रहेगी

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

UP Police Constable Recruitment : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर 18-19 फरवरी 2024 को लीक हो गया था. इस परीक्षा के लिए करीब 48 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. यूपी पुलिस पेपर लीक की घटना ने सभी को परेशान कर दिया था. अब 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को फिर से यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है. इस बार उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड किसी भी तरह का जोखिम लेने के मूड में नहीं है.

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 को परफेक्ट तरीके से आयोजित करने के लिए खास तैयारियां की जा रही हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने इस संबंध में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक अहम नोटिस भी जारी किया है. इसमें लोगों से ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर देकर पेपर लीक (UP Police Paper Leak), परीक्षा में नकल, सॉल्वर गैंग से जुड़ी जानकारी देने का अनुरोध किया गया है. अगर इन चीजों की जानकारी पहले से मिल जाए तो बाद में होने वाली परेशानी से बचा जा सकता है.

UP Police Exam: यूपी पुलिस ने लोगों से मांगी मदद
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 मामले में नया अपडेट आया है. अगस्त में होने वाली परीक्षा के लिए यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने आम जनता से मदद मांगी है। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने और सॉल्वर गैंग व अन्य अवांछनीय तत्वों के संबंध में सूचना प्राप्त करने के लिए ईमेल आईडी और व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया है। कोई भी व्यक्ति बिना किसी डर के इस संबंध में सूचना दे सकता है। अगर किसी को यूपी पुलिस पेपर लीक से संबंधित कोई बात पता चलती है तो वह सूचना दे सकता है।

यह भी पढ़े : Betul Ki Khabar – महिलाओं ने मनाया हरियाली तीज महोत्सव

यह नोटिस सोशल मीडिया पर 5 अगस्त को जारी किया गया। इसमें लिखा है, ‘उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा कांस्टेबल नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा 23, 24, 25 अगस्त 30, 31 अगस्त 2024 को 2 पालियों में आयोजित की जाएगी। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड भर्ती परीक्षाओं को निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए प्रतिबद्ध है। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। इससे उसे किसी तरह का खतरा नहीं होगा।

पुलिस भर्ती बोर्ड ने कांस्टेबल भर्ती-2023 की दोबारा परीक्षा से पहले परीक्षा की शुचिता बनाए रखने और सॉल्वर ग्रुप व अन्य अवांछनीय तत्वों के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए आज ईमेल आईडी और व्हाट्सएप नंबर जारी कर दिया है। कोई भी व्यक्ति निडर होकर सूचना दे सकता है।…

निर्देशों में आगे कहा गया है- भर्ती परीक्षाओं की शुचिता भंग करने के किसी भी प्रयास जैसे पेपर लीक, पेपर खरीद-फरोख्त (क्रय-बिक्री), परीक्षा में नकल, सॉल्वर गैंग या अन्य किसी अवांछनीय गतिविधि की सूचना बोर्ड को निम्न माध्यम से उपलब्ध कराई जा सकती है। अगर आपको यूपी पुलिस पेपर लीक की जानकारी मिलती है तो आप satarkta.policeboard@gmail.com पर मेल कर सकते हैं या व्हाट्सएप नंबर, 9454457951 पर मैसेज कर सकते हैं।

Read Also: Xiaomi 14 Ultra Smartphone: iPhone को रोड पर लाएगा Xiaomi का ये तूफानी स्मार्टफोन! तगड़े फीचर्स के साथ DSLR जैसी कैमरा क्वालिटी

यूपी पुलिस भर्ती 2024: 60 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के जरिए प्रदेश में कुल 60,244 कांस्टेबल पदों पर भर्ती की जाएगी। इस सरकारी नौकरी के लिए करीब 48 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2 शिफ्ट में होगी। प्रत्येक पाली में कुल 5 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार, परीक्षाओं में नकल और पेपर लीक जैसी गतिविधियों को अंजाम देने वालों के लिए आजीवन कारावास तक की सजा का प्रावधान किया गया है। साथ ही 1 करोड़ तक का जुर्माना लगाया जाएगा या दोनों भी हो सकते हैं।

Leave a Comment