UPI Payments Loan:- भारत के डिजिटल भुगतान प्रणाली में एक और बड़ा बदलाव आने वाला है। अब UPI का इस्तेमाल सिर्फ़ भुगतान करने के लिए ही नहीं, बल्कि लोन लेने और खर्च करने के लिए भी किया जा सकेगा। NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) ने एक नई गाइडलाइन जारी की है, जिसके तहत बैंक और NBFC (गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां) अब अपने ग्राहकों को फोनपे, पेटीएम और गूगल पे जैसे UPI ऐप के ज़रिए लोन लेने की सुविधा दे रही हैं। NPCI ने यह सुविधा 31 अगस्त 2025 तक शुरू करने का निर्देश दिया है।
क्या है नया अपडेट?
अब तक UPI का इस्तेमाल सिर्फ रूपे क्रेडिट कार्ड और कुछ पहले से मंजूर (pre-approved) लोन के लिए ही किया जा सकता था. लेकिन अब एक बड़ा अपडेट आया है. जिसमें आप UPI से कई तरह के लोन भी जोड़ सकेंगे.
- फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के बदले मिला लोन
- सोना (Gold) के बदले लोन
- जमीन या मकान (Property) पर लिया गया लोन
- शेयर और बॉन्ड्स पर आधारित लोन
- पर्सनल और बिजनेस लोन
- किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) से लिया गया लोन
क्या है इसका पूरा प्रोसेस?
अपने बैंक या NBFC से FD, गोल्ड, प्रॉपर्टी या किसी एसेट के बदले लोन लें. UPI ऐप पर लॉगिन करें. PhonePe, Paytm या GPay जैसे ऐप में जाएं. क्रेडिट लाइन को लिंक करें. बैंक या लोन प्रोवाइडर की परमिशन से अपने लोन अकाउंट को UPI से जोड़ें. पेमेंट या ट्रांसफर करें. अब इस क्रेडिट से डेली 10,000 तक का कैश निकाल सकते हैं. किसी व्यक्ति को पैसे भेज सकते हैं. छोटे दुकानों में खरीदारी कर सकते हैं जिसमें मंथली लिमिट 50,000 रुपये है.
हर ट्रांजैक्शन को बैंक उसकी मंजूरी और लोन की शर्तों के आधार पर जचेक करेगा. अगर आपने लोन गोल्ड के लिए लिया है तो उसे कहीं और खर्च करना शायद पॉसिबल न हो. बैंक की अपनी लिमिट और कैटेगरी सेटिंग्स भी होंगी.
Read Also:- UPI यूजर्स ध्यान दें, सुरक्षित भुगतान के लिए इन 5 नियमों का पालन करें
इससे आपको क्या फायदे मिलेंगे?
Instant Access मिलेगा इसका मतलब बिना बैंक में जाए, ऐप से ही लोन की रकम को इस्तेमाल किया जा सकेगा. Cashless और Paperless काम हो जाएगा. नेट बैंकिंग या लंबे प्रोसेस की जरूरत नहीं होगी. बिजनेस में मदद मिलेगी. सप्लायर या वेंडर को डायरेक्ट UPI से पेमेंट की जा सकेगी. गांव-शहर हर जगह फायदेमंद रहेगा. किसान भी KCC से जुड़कर डायरेक्ट पेमेंट कर सकेंगे.
क्या हैं इसकी लिमिट्स?
ट्रांजैक्शन उसी उद्देश्य से होना चाहिए जिस पर लोन मिला. डेली 1 लाख रुपये और डेली 20 ट्रांजैक्शन लिमिट बनी रहेगी.
हर बैंक अपनी पॉलिसी के हिसाब से परमिशन देगा. मेडिकल लोन से गोल्ड नहीं खरीद सकते. मेडिकल लोन से शॉपिंग या जुए के लिए पेमेंट नहीं की जा सकेगी.