Uttarakhand Flood LIVE :- बुधवार देर रात हुई भारी बारिश ने उत्तराखंड में जन जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। प्रदेश भर में भारी बारिश के कारण आपदा जैसे हालात बन गए हैं। अलग-अलग घटनाओं में तकरीबन 9 लोगों की मौत की खबर है। जबकि 5 से अधिक लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। घटना के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा जा रहा है।
टिहरी के भिलंगना क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत (Uttarakhand Flood LIVE)
टिहरी में भिलंगना ब्लॉक के नौताड़ तोक में बादल फटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। इसके बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। एसडीआरएफ की टीम रात से ही राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। वही देहरादून के रायपुर क्षेत्र में भी नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
केदारनाथ के पैदल मार्ग पर फंसे श्रद्धालु (Uttarakhand Flood LIVE)
केदारनाथ के पैदल मार्ग पर सड़क का तकरीबन 30 मी का हिस्सा टूट गया। जिससे यहां बड़ी संख्या में लोग फंस गए। लोगों को सोनप्रयाग से भीमबाली से पहाड़ी के दुर्गम रास्तों से होकर निकाला जा रहा है। एसडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है और एक-एक कर तमाम लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।
चारधाम यात्रा के ऑफलाइन पंजीकरण रोके गए (Uttarakhand Flood LIVE)
हालत खराब होने के बाद गुरुवार को हरिद्वार और ऋषिकेश में होने वाले चार धाम यात्रा के पंजीकरण पर रोक लगा दी है। वही यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं को मौसम का मिजाज देकर आगे भेजा जाएगा। मौसम खराब होने पर यात्रियों को अलग-अलग जगह रुकने की सलाह भी दी गई है।
मुख्यमंत्री ने लिया हालत का जायजा (Uttarakhand Flood LIVE)
प्रदेश भर में आपदा जैसे हालात होने पर सरकारी तंत्र अलर्ट मोड पर है। आपदा की स्थिति जानने के लिए मुख्यमंत्री गुरुवार सुबह ही आपदा परिचालन केंद्र पहुंच गए। सीएम ने अधिकारियों और टिहरी, रुद्रप्रयाग देहरादून समेत अन्य जिलों के डीएम से हालात का जायजा लिया। उसके बाद मुख्यमंत्री रुद्रप्रयाग और टिहरी के घनसाली में आपदाग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण भी करेंगे।
SDRF टीम ने इन स्थानों पर चलाया रेस्क्यू अभियान (Uttarakhand Flood LIVE)
- घनसाली: मुख्य मार्ग पर गिरे पेड़ को हटाकर मार्ग सुचारू किया गया।
- घनसाली: गांव में बादल फटने से दो मृतक, एक घायल; टीम मौके पर।
- केदारनाथ: जंगल चट्टी में फंसे लोग को निकलने का काम जारी
- लैंचोली: बादल फटने और लैंडस्लाइड की घटना; टीम रेस्क्यू अभियान में जुटी।
- बूढ़ा केदार: थाती गांव से टीम सकुशल वापस, 3 घर खाली कराए गए।
- मोरी: इंटर कॉलेज के पास गिरे पेड़ की सूचना पर टीम रवाना।
- गोचर: बेल चोरी में मकान गिरा, एक महिला का शव बरामद।
- देहरादून सहस्त्रधारा: रायपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के पास एक व्यक्ति के बहाने की सूचना पर सर्च आभियान
- देहरादून: भोगपुर सोडा सरोली में गिरे पेड़ को हटाकर मार्ग सुचारू किया गया।
- देहरादून: जूडो के पास लैंडस्लाइड, एंबुलेंस फंसी; मार्ग खुला, एक घायल।
- धुमाकोट: जाति गांव बाजरो में जलभराव, टीम रवाना।