Valmiki Jayanti: वाल्मीकि समाज द्वारा मां ताप्ती तट पर होगी भव्य महा आरती

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

 Valmiki Jayanti/मुलताई। शरद पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार शाम 7 बजे मां ताप्ती तट पर भव्य महा आरती का आयोजन किया जा रहा है जिसमें वाल्मीकि समाज के द्वारा महा आरती की जाएगी। पवित्र नगरी में प्रतिवर्ष शरद पूर्णिमा पर वाल्मीकि समाज के परिवारों द्वारा मैया ताप्ती की महाआरती की जाती है। सूर्य पुत्री मां ताप्ती तीर्थ क्षेत्र न्यास के सचिव डॉ राजेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि समरसता के इस महा अभियान में हर व्यक्ति को मैया ताप्ती की भक्ति का और पूजन का सौभाग्य प्राप्त हो इस भाव को लेकर प्रत्येक पूर्णिमा की महाआरती पर हर समाज का प्रतिनिधित्व हो इसका प्रयास रहता है। क्योंकि इस बार शरद पूर्णिमा पर महर्षि वाल्मीकि जयंती का सुंदर संयोग बना रहा है जिसके निमित्त इस बार की महाआरती के मुख्य यजमान वाल्मीकि समाज रहने वाले है। डॉक्टर ठाकुर ने सभी लोगों से इस महाआरती के कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया है।

महिलाओं ने पुलिस से कहा शराब पीने का मना करो तो मरने की धमकी देते हैं घर के लोग

Leave a Comment