Vastu Tips: किचन की दिशा गलत हुई तो बिगड़ सकते हैं रिश्ते और खाली हो सकता है बैंक बैलेंस! जानें

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Vastu Tips For Kitchen:- वास्तु शास्त्र में किचन को घर का बहुत ज़रूरी हिस्सा माना जाता है, क्योंकि यह परिवार की सेहत, रिश्तों और कुल मिलाकर खुशहाली से जुड़ा होता है। अपार्टमेंट में रहने वालों के लिए किचन के लिए सही दिशा चुनना बहुत ज़रूरी है। आज, वास्तु शास्त्र में हम फ्लैट में किचन के लिए सबसे अच्छी दिशा के बारे में बात करेंगे। आचार्य इंदु प्रकाश बताते हैं कि अपार्टमेंट में किचन के लिए कौन सी दिशाएं शुभ मानी जाती हैं और कौन सी दिशाएं जीवन में परेशानियां ला सकती हैं।

फ्लैट में किचन के लिए कौन-सी दिशा है सही

वास्तु शास्त्र में आज हम बात करेंगे फ्लैट में किचन की दिशा के बारे में। वास्तु शास्त्र के सामान्य नियमों की तरह ही फ्लैट में भी दक्षिण-पूर्व या दक्षिण दिशा में किचन होना सबसे अच्छा माना गया है। मजबूरी में पूर्व या पश्चिम दिशा की किचन कुछ उपायों के साथ ग्राह्य है, लेकिन दक्षिण-पश्चिम, उत्तर-पश्चिम, उत्तर और उत्तर-पूर्व दिशा की किचन किसी भी दशा में ग्राह्य नहीं है।

👉 Chanakya Niti: जीवन में आगे बढ़ना है तो अपनाएं चाणक्य की ये 7 सीख, सफलता खुद मिलेगी

दक्षिण-पश्चिम दिशा की किचन के प्रभाव

दक्षिण-पश्चिम दिशा की किचन दाम्पत्य रिश्ते को नुकसान पहुंचाती है। उत्तर-पश्चिम दिशा में बनी हुई रसोई कभी पूरी नहीं पड़ती। उत्तर दिशा में बनाए गए भोजन को ग्रहण करने से मन में भय बैठ जाते हैं, पुत्र पिता की अवज्ञा करता है और रिश्तों में खटास आ जाती है। उत्तर-पूर्व दिशा में बनाई गई रसोई से अवसर नष्ट हो जाते हैं, समस्याएं आती हैं और घर में भावना व प्रेम का बहाव खत्म हो जाता है।

अगर आप पहले से फ्लैट ले चुके हैं और आपका किचन इन दिशाओं में है, तो उसके लिए अलग से विशेष उपाय करने चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार, फ्लैट में किचन की सही दिशा से जुड़े इन टिप्स को अपनाकर आप परिवार की सेहत, रिश्ते में मिठास और सुख-शांति में बढ़ोतरी कर सकते हैं।

Leave a Comment