Vastu Tips : घर में वास्तु के अनुसार कर लें ये कम, कभी नहीं होगी पैसों की किल्लत

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Vastu Tips For Money :- कई बार ऐसा होता है कि व्यक्ति अच्छा कमाता है लेकिन फिर भी उसके पास पैसों की कमी रहती है। पैसा कमाने के बाद वह बिल्कुल भी टिक नहीं पाता है। ऐसा अक्सर वास्तु दोष के कारण होता है, जान लें कि वास्तु दोष हमारी जाने-अनजाने में की गई कुछ गलतियों के कारण हो सकता है। Vastu Tips वास्तु दोष के कारण असफलता, खराब स्वास्थ्य, धन हानि आदि जैसी समस्याएं होती हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ खास उपाय व्यक्ति को न सिर्फ वास्तु दोष से मुक्ति दिला सकते हैं बल्कि धन लाभ की संभावनाओं को भी बढ़ा सकते हैं।

धन रखने की सही जगह

वास्तु शास्त्र में धन रखने की जगह का विशेष महत्व बताया गया है. घर हो या फिर दुकान धन रखने की सबसे अच्छी और पवित्र दिशा उत्तर दिशा मानी जाती है.

उत्तर दिशा में धन की देवी और भगवान कुबेर का वास होता है. इन दोनों ही देवी-देवताओं को धन से जोड़कर माना जाता है. इस दिशा में धन रखने से ना केवल धन संबंधी समस्याओं का समाधान होता है बल्कि कर्ज़ से भी जल्दी मुक्ति मिल सकती है.

Read Also – Vastu Tips : वास्तु के अनुसार इन 4 चीजों को आपस में न करें शेयर, वरना झेलना पड़ सकता है नुकसान

मुख्य द्वार पर करें ये काम

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मुख्य द्वार पर हमेशा घी का दीपक जलाना चाहिए, ऐसा करने से घर में माँ लक्ष्मी का आगमन होता है. इतना ही नहीं घर में सुख-समृद्धि का वास भी होता है.

दीपक को इस प्रकार रखें कि जब आप घर से बाहर जाएं, तो वह आपके दाएँ हाथ की ओर स्थित हो, क्योंकि यह दिशा समृद्धि और शुभता का प्रतीक मानी जाती है.

ईशान कोण में छोटा सा फ़व्वारा

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के ईशान कोण में छोटा सा फ़व्वारा रखना भी बहुत ही शुभ माना जाता है. यह दी शादी भी देवताओं की दिशा होती है यहाँ भगवान का वास होता है और यहाँ जल का तत्व होने से धन-लाभ और सुख और समृद्धि का प्रवाह होता है. फ़व्वारा रखने से घर में सकारात्मक उर्जा का संचार होता है और यह वास्तु दोष को भी दूर करता है.

ऑफिस में बढ़ानी है इनकम तो रखें इन बातों का खास ख्याल-

अब धन की वर्षा ऑफिस में होगी तभी तो घर भी सुखी और समृद्ध रहेगा। इसलिए ये जरूरी है कि आप ऑफिस और करियर के लिए वास्तु टिप्स का ध्यान रखें। आपने हमेशा से सुना होगा कि किसी भी जगह के उत्तर पूर्व (नॉर्थ ईस्ट) कोने में बहुत ज्यादा पॉजिटिव एनर्जी होती है। यही बात ऑफिस बनवाते समय भी ध्यान रखनी चाहिए। यही नहीं, अगर आप ऑफिस का रेनोवेशन नहीं करवा रहे हैं

कैश लॉकर की जगह ध्यान से चुनें-

घर या ऑफिस में रखे कैश लॉकर या अलमारी की जगह का चुनाव बहुत ध्यान से करना होता है। इसे दक्षिण दिशा की तरफ पीठ करके रखें। ऐसे में इसका द्वार उत्तर दिशा की ओर खुलेगा। हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि ये कुबेर का स्थान होता है और इसलिए ये दिशा धन के आगमन के लिए अच्छी है। किसी अन्य दिशा में कैश लॉकर, अलमारी, रजिस्टर आदि को रखने से बचें।

धन के लाभ के लिए ऑफिस बनवाते या रेनोवेट करवाते समय रखें ध्यान-

चाहें आप नया ऑफिस बनवा रहे हों, ऑफिस रेनोवेट करवा रहे हों या घर पर ही वर्कप्लेस डिजाइन करवा रहे हों, यहां इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि आपके प्लॉट के आगे कोई बड़ी बिल्डिंग, मंदिर या क्लीनिक न हो। अगर आप इन चीज़ों को अवॉइड नहीं कर सकती हैं तो कम से कम इतना तो ध्यान रखना ही होगा कि कहीं किसी की परछाई आपके प्लॉट पर न पड़े।

कभी न करें ये बड़ी गलती-

वास्तु शास्त्र में दिशा के साथ-साथ भार की भी गिनती होती है। जिस तरह से हम कोई भारी चीज़ नॉर्थ ईस्ट दिशा में नहीं रखते उस तरह से ये भी ध्यान रखना चाहिए कि किसी बीम के नीचे कैश लॉकर न हो। न ही ये सीढ़ियों के नीचे होना चाहिए। अगर ऐसा होता है तो परिवार में फाइनेंशियल स्ट्रेस बढ़ता है।

Leave a Comment