घर में बरकत चाहिए तो अपनाएं ये आसान वास्तु टिप्स –

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Vastu Tips:- वास्तु शास्त्र हमारे जीवन में बेहद महत्वपूर्ण है। वास्तु शास्त्र में इस्लामी दिशा और रखरखाव से लेकर अन्य उपायों तक, हर चीज़ के बारे में बताया गया है, जिनमें से कई आप आसानी से सीख सकते हैं। अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, पैसा टिकता नहीं है, या आपके घर में खुशहाली नहीं है, तो आप कुछ आसान वास्तु टिप्स अपना सकते हैं।

घर में बरकत क्यों नहीं होती?

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में बरकत न होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे साफ-सफाई की कमी, घर के बड़ों का सम्मान न करना, आपसी झगड़े और वास्तु दोष, गरीबों की मदद न करना, माता-पिता का अनादर करना, रात में झूठे बर्तन छोड़ना, नल का टपकना और सीढ़ियों का गलत दिशा में होना बरकत में कमी के कारण हैं.

Read Also: Panna Gemstone: नीता अंबानी भी पहनती है ये पन्ना रत्न, जानिए इसे कैसे धारण करने से बन सकते हैं आप भी राजा

घर में बरकत ना हो तो क्या करें?

घर में बरकत के लिए आप वास्तु के कुछ उपाय अपना सकते हैं जो कि नीचे बताए गए हैं:-

सफाई पर ध्यान दें:- घर को हमेशा साफ रखें, विशेषकर ब्रह्म मुहूर्त और संध्याकाल को झाड़ू नहीं लगानी चाहिए.

दरारें भरवाएं:- घर की दीवारों, फर्श और छत की दरारों को तुरंत भरवाएं, क्योंकि ये अशुभ मानी जाती हैं.

सीढ़ियों की दिशा:- सीढ़ियों को पूर्व से पश्चिम या उत्तर से दक्षिण की ओर बनवाना चाहिए. उत्तर-पूर्व दिशा में सीढ़ियां न बनवाएं.

नल ठीक रखें:- घर में टपकते नल से आर्थिक नुकसान होता है, इसलिए उन्हें तुरंत ठीक करवाना चाहिए.

झाड़ू छिपाकर रखें:- झाड़ू को पलंग के नीचे न रखें और इसे ऐसी जगह न रखें जहां यह आसानी से दिखाई दे.

वॉशरूम को सुखाएं:- बाथरूम को नहाने के बाद सुखा दें, क्योंकि गीला वॉशरूम धन को नहीं टिकने देता है.

रसोई खाली न रखें:- किचन में अन्न का भंडार भरा रखें और बर्तन खाली करके नहीं रखने चाहिए.

नकारात्मक रंग से बचें:- घर में कहीं भी काले रंग का इस्तेमाल न करें जैसे – पर्दे या टाइल्स में, क्योकि इससे घर में बरकत नहीं होती है.

Leave a Comment