Vishwakarma Jayanti/मुलताई। नगर में विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर वर्धमान आईटीआई में भगवान श्री विश्वकर्मा की जयंती बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाई गई। देवताओं के इंजीनियर कहे जाने वाले भगवान श्री विश्वकर्मा की जयंती के अवसर पर वर्धमान आईटीआई में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में संस्था के बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिशियन, फिटर एवं कोपा के प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर भगवान विश्वकर्मा की आरती एवं पूजन किया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अनुशिक्षकों ने भगवान विश्वकर्मा द्वारा देवताओं के हित में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के समापन पर प्रशिक्षणार्थियों के लिए भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिससे सभी ने मिलकर उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस आयोजन ने सभी को प्रेरित किया कि मेहनत, ईमानदारी और समर्पण से कार्य करना चाहिए।
भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा की फाइलों का वितरण, 07 नवम्बर को होगी परीक्षा