धूम मचाने आया दो डिस्प्ले वाला Vivo का दमदार X Fold5 फोन, जानें कीमत

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Vivo X Fold5 :- आज की दुनिया में स्मार्टफोन इंडस्ट्री सबसे आगे है। हाल ही में एक ऐसा फोल्डेबल फोन लॉन्च हुआ है जिसने सबकी नजरें अपनी ओर खींच ली हैं। अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो टेक्नोलॉजी के दीवाने हैं और हर नई चीज को सबसे पहले अपनाना चाहते हैं, तो यह फोन आपके लिए किसी सपने के सच होने जैसा है।

Vivo X Fold5 डिस्प्ले

इस फोल्डेबल फ़ोन में अंदर की तरफ एक विशाल 8.03-इंच का 2K+ LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है. यह डिस्प्ले 4500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस देता है, जिससे आपको हर रोशनी में साफ़-सुथरा व्यू मिलता है. बाहर की तरफ भी 6.53-इंच का फुल HD+ डिस्प्ले है जो उसी रिफ्रेश रेट और ब्राइटनेस के साथ आता है. यह फ़ोन उन यूज़र्स के लिए खास है जो कंटेंट देखना, गेमिंग करना या मल्टीटास्किंग पसंद करते हैं.

Vivo X Fold5 टेक्नोलॉजी

Vivo ने इस बार फ़ोन के हिंज डिज़ाइन पर खास ध्यान दिया है. इसमें एक हिंज एंटीना और डुअल स्क्रीन एन्हांसमेंट टेक्नोलॉजी है, जिसकी वजह से फोल्ड और अनफोल्ड करने पर भी सिग्नल क्वालिटी में कोई कमी नहीं आती. Qualcomm के साथ मिलकर डिज़ाइन किया गया यह सिस्टम सिग्नल को 36% तक बेहतर बनाता है.

Read Also: तहलका मचा रहा OnePlus का ये फोन! दिखने में है खूबसूरत, 28 मिनट में होगा फुल चार्ज

Vivo X Fold5 बैटरी

Vivo X Fold5 में 6000mAh की ‘ब्लू ओशन बैटरी’ है, जिसमें नई सिलिकॉन-नेगेटिव इलेक्ट्रोड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. यह बैटरी न सिर्फ़ ज़्यादा समय तक चलती है, बल्कि ठंडे मौसम में भी दमदार परफॉर्मेंस देती है. फ़ोन में 80W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग है, जिससे आपका फ़ोन मिनटों में फुल चार्ज हो सकता है.

Vivo X Fold5 कैमरा सेटअप

कैमरे की बात करें, तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा है – 50MP अल्ट्रा-सेंसिंग कैमरा (Sony IMX921 सेंसर), 50MP टेलीफोटो और 50MP अल्ट्रा वाइड कैमरा. ये कैमरे नाइट मोड, पोर्ट्रेट, HDR और AI इमेज प्रोसेसिंग जैसे शानदार फीचर्स के साथ आते हैं. सामने की तरफ दो 20MP कैमरे हैं जो सेल्फ़ी और वीडियो कॉल को बेहतरीन बनाते हैं.

Leave a Comment