पाइप लाइन का एअर वॉल्व बर्बाद कर रहे हैं पानी

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Wastage of water :- अमृत ​​पाइप लाइन को दुरुस्त करने के लिए नगर पालिका ने सोमवार को पाइप लाइन का एयर वाल्व खोलकर हजारों लीटर पानी बाहर निकाला। कर्बला घाट के पास लगे एयर वाल्व को जलप्रदाय अमले ने खोला, जिससे पानी लगातार बहता रहा। मालूम हो कि शहर में जल संकट का दौर चल रहा है, लोगों को बमुश्किल पानी मिल रहा है और दूसरी ओर पानी ऐसे ही बर्बाद हो रहा है। जबकि इस पानी को कहीं स्टोर करके उपयोग में लाया जा सकता था। यह पानी बहकर माचना नदी में चला गया। नगर पालिका सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया ने बताया कि पाइप लाइन से अतिरिक्त पानी बाहर निकालने के लिए वाल्व खोला गया था।

Leave a Comment