Bajaj Freedom 125 में 2kg से ज्यादा क्यों नहीं दिया गया CNG टैंक? जानिए
बजाज ने दुनिया की पहली CNG बाइक Freedom 125 को 5 जुलाई को लॉन्च किया था
2 किलो का सीएनजी टैंक और 2 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है
125cc वाली बाइक में आमतौर पर 10-11 लीटर की फ्यूल टैंक दिया जाता है
इसमें कुल 2 किलोग्राम सीएनजी और 2 लीटर पेट्रोल का फ्यूल टैंक दिया गया है।
यह बाइक एक किलो सीएनजी में 102 किलोमीटर और एक लीटर पेट्रोल में 65 किलोमीटर का माइलेज देती है।
बजाज फ्रीडम 125 का कर्ब वेट 149 किलोग्राम है। जो पेट्रोल से चलने वाली 125cc बाइक की तुलना में काफी भारी है
कंपनी 1 लाख रुपये से कम कीमत में इसे लाना चाहती थी, इसलिए बाइक में 2 किलोग्राम का CNG टैंक दिया गया है