Hyundai Alcazar: एक अपग्रेडेड प्रीमियम SUV,Maruti और Kia की बढ़ सकती है मुश्किलें
Hyundai अपनी लोकप्रिय SUV Alcazar का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने जा रही है
इस नए मॉडल में कई अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे।
– डिजाइन: नया ग्रिल, नए हेडलैंप्स, नए अलॉय व्हील्स, नया बोनट और बंपर
– फीचर्स: बड़ा डिस्प्ले, लेवल 2 ADAS, 360 डिग्री कैमरा
– इंजन: मौजूदा 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन में अपडेट्स किए जाएंगे
नए Alcazar की कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी अधिक होने की उम्मीद है
यह Maruti XL6 और Kia Carens के साथ सीधी प्रतिस्पर्धा करेगा।
अगर आप एक प्रीमियम SUV की तलाश में हैं जो आरामदायक केबिन, सुरक्षा फीचर्स और आधुनिक डिजाइन के साथ आती है, तो Alcazar एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
अल्काज़र की एक्स-शोरूम कीमत 16.77 लाख रुपए स लेकर 21.28 लाख रुपये तक जाती है
भारत में इसका सीधा मुकाबला Maruti XL6 और Kia Carens से होगा। इसके अलावा यह मौजूदा दूसरी SUVs को भी कड़ी टक्कर देगी।