iQOO Z9 5G फोन इंडियन मार्केट में 19,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है।
MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर की पावर से लैस इस स्मार्टफोन का ‘टर्बो’ मॉडल भी अब मार्केट में आने को तैयार है
कंपनी की ओर से ऑफिशियल किया जा चुका है कि आइकू ज़ेड9 टर्बो स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट पर लॉन्च होगा
कि यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है
जो 1x 3.0GHz (Cortex-X4) + 4x 2.8GHz (Cortex-A720) + 3x 2.0GHz (Cortex-A520) वाले Octa-core Kryo CPU पर रन करता है।
जो 1x 3.0GHz (Cortex-X4) + 4x 2.8GHz (Cortex-A720) + 3x 2.0GHz (Cortex-A520) वाले Octa-core Kryo CPU पर रन करता है।
आईकू ज़ेड9 टर्बो को 1.5K रेज्ल्यूशन वाली 6.78″ OLED स्क्रीन पर पेश किया जा सकता है।
यह डिस्प्ले 144Hz refresh rate और 2160Hz PWM dimming के साथ in-screen fingerprint scanner से लैस हो सकती है।
लीक की मानें तो iQOO Z9 Turbo को लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है
यह आईकू स्मार्टफोन 16GB LPDDR5x RAM पर लॉन्च किया जा सकता है जिसके साथ 1TB UFS 4.0 Storage दी जा सकती है।