iQOO Z9 Turbo 24 अप्रैल को Snapdragon 8s Gen 3 और 6,000mAh Battery के साथ होगा लॉन्च

iQOO Z9 5G फोन इंडियन मार्केट में 19,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है

MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर की पावर से लैस इस स्मार्टफोन का ‘टर्बो’ मॉडल भी अब मार्केट में आने को तैयार है

कंपनी ने घोषणा कर दी है कि वह अपना नया मोबाइल फोन iQOO Z9 Turbo 24 अप्रैल को चीन में लॉन्च करेगी

चीन में लॉन्च होने वाला iQOO Z9 Turbo भारतीय बाजार में मौजूद iQOO Z9 5G से फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स के मामले में अलग और पावरफुल होगा 

फोन की लीक्ड स्पेसिफिकेशन्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

कंपनी की ओर से ऑफिशियल किया जा चुका है कि आइकू ज़ेड9 टर्बो स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट पर लॉन्च होगा।

बता दें कि यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है

जो 1x 3.0GHz (Cortex-X4) + 4x 2.8GHz (Cortex-A720) + 3x 2.0GHz (Cortex-A520) वाले Octa-core Kryo CPU पर रन करता है।

आईकू ज़ेड9 टर्बो में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा दिया जा सकता है। इसमें 50-megapixel मेन कैमरा सेंसर शामिल हो सकता है।