43000 रुपये तक सस्ते हुए Motorola Razr 40 और Razr 40 Ultra, जानें नया प्राइस
अमेजन की ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल 6 अगस्त से लाइव हो गई है। इसमें कई स्मार्टफोन पर डिस्काउंट की पेशकश की जा रही है
लेकिन बड़ा ऑफर Motorola Razr 40 और Motorola Razr 40 Ultra पर है
यह फिल्प मोबाइल्स भारत में करीब 90 हजार रुपये में आए थे। जो अब 43000 रुपये तक की छूट में मिलेंगे।
– मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा को भारत में सिंगल स्टोरेज में 8GB रैम +256GB में लाया गया था। इसका प्राइस 89,999 रुपये था। जबकि रेजर 40 की कीमत 59,999 रुपये रखी गई थी।
– अमेजन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल की मदद से मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा फिलहाल मात्र 46,749 रुपये में सेल हो रहा है। जिस पर पूरे 43,250 रुपये की छूट है।
– एसबीआई कार्ड से भुगतान करने पर 750 रुपये की छूट और ईएमआई के जरिए 1,500 रुपये तक की छूट का ऑफर भी है। इसके बाद कीमत मात्र 45,999 रुपये हो जाती है।
– मोटोरोला रेजर 40 फिलहाल डिस्काउंट के बाद 33,749 रुपये में उपलब्ध है। इस पर कुल 26,250 का डिस्काउंट है। जबकि बैंक ऑफर के बाद आप इसे मात्र 32,999 रुपये में ले पाएंगे।
– प्राइमरी डिस्प्ले: Motorola Razr 40 में 6.9-इंच FHD+ 10-बिट LTPO pOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 144Hz रिफ्रेश रेट, 22:9 आस्पेक्ट रेशियो, 1400-निट्स पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट है।