Ola Roadster EV Bike: ओला स्कूटर के बाद अब ola बाइक का लीजिए मजा

आगामी स्वतंत्रता दिवस पर चाहे कार कंपनी हो या बाइक कंपनियां हों, सभी अपने नए प्रोडक्ट को लांच करने की तैयारी कर रही हैं।

यह दूसरी बार होगा जब Ola की तरफ से 15 अगस्त को ही नया मॉडल पेश किया जाएगा

बताते चलें कि पिछले साल ओला इलेक्ट्रिक ने 4 ननई बाइक्स को पेश किया था।

उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए बताया कि 15 अगस्त को फ्यूचर ऑफ मोटरसाइकिल की झलक दिखेगी

OLA Roadster में LED लाइट के अलावा Auto-dimming मिरर दिया गया है।

इसके अलावा इस बाइक में मिड माउंटेड मोटर मिलेगी, जो इसे हाई पावर जेनरेट करने में मदद करेगी