भारतीय बाजार में शुरू हुई Ola S1 Pro Gen2 इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी, कीमत 1.48 लाख से शुरू

ओला इलेक्ट्रिक ने भारतीय बाजार में S1 Pro Gen2 इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी करने की घोषणा की है।

इसमें अपडेट चेसिस, संशोधित मोटर और बैटरी पैक के साथ-साथ नई तकनीक शामिल है

इसपर वाहन निर्माता कंपनी का कहना है कि S1 Pro Gen2 की डिलीवरी 100 से अधिक शहरों में शुरू हो गई

ई-स्कूटर में Gen1 मॉडल पर देखी गई मोनोशॉक यूनिट के बजाय टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क भी मिलते हैं

वहीं इसका मिड -ड्राइव मोटर अब 11 किलोवाट (14.7 बीएचपी) पर अधिक पावरफुल है

Gen1 मॉडल की तुलना में, नया Ola S1 Pro Gen2 लगभग 6 किलोग्राम हल्का है,