स्मार्टफोन मेकर कंपनी Vivo इस समय अपने आगामी स्मार्टफोन सीरीज Vivo X200 पर कथित तौर पर काम कर रहा है
अफवाहों की मानें तो अक्टूबर 2024 तक यह सीरीज दस्तक दे सकता है।
जिसके तहत कंपनी अपने दो नए स्मार्टफोन्स Vivo X200 और Vivo X200 प्रो को लॉन्च करेगी
इनके आने से पहले ही इस डिवाइस के खास स्पेसिफिकेशन लीक हो चुके हैं
डिस्प्ले और कैमरा के बाद अब इस फोन के फ्रंट और रियर डिजाइन पर से पर्दा उठ चुका है
दरअसल वीबो पर X200 की डमी यूनिट की लीक हुई, तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें अपकमिंग फोन के फ्रंट और रियर डिजाइन को दिखाया गया है।
Vivo X200 की डमी की लीक तस्वीरों में इसका डिज़ाइन पिछले साल लॉन्च हुए Vivo X100 के समान है।
गौरतलब है कि, X100 में 6.78 इंच के OLED पैनल में दाएं और बाएं किनारे घुमावदार हैं
गौरतलब है कि, X100 में 6.78 इंच के OLED पैनल में दाएं और बाएं किनारे घुमावदार हैं