WhatsApp के करोड़ों यूजर्स को तोहफा, देखे कैसे होगा आपको फायदा?

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

WhatsApp Custom Lists :- इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हॉट्सऐप यूं ही नहीं दुनियाभर में यूजर्स के बीच पॉपुलर है. कंपनी यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए काम करती रहती है और समय-समय पर ऐप में नए-नए फीचर्स जुड़ते रहते हैं. अब हाल ही में ऐप में यूजर्स के लिए नए WhatsApp Custom Chat Lists फीचर को पेश किया है.

WhatsApp पर आपके हजारों परिचित हो सकते हैं, इसलिए जब भी आप अपने पसंदीदा कॉन्टैक्ट से बात करना चाहते हैं, तो आपको उनका नाम सर्च करना पड़ता है। लेकिन अब ऐसा नहीं है, अब आप ऐप में कस्टम चैट लिस्ट बना सकेंगे और इस लिस्ट को अपनी पसंद का नाम दे सकेंगे।

WhatsApp कस्टम चैट लिस्ट फीचर के आने से आपको यह फायदा होगा कि आप उन ग्रुप और इंडिविजुअल चैट को जल्दी से एक्सेस कर पाएंगे, जिनसे आप सबसे ज्यादा बात करना पसंद करते हैं। WhatsApp ने एक ब्लॉग पोस्ट में इस नए फीचर के रोलआउट की जानकारी दी है।

whatsapp bring custom chat list feature know about it and how helps |  WhatsApp लाया कस्टम चैट लिस्ट फीचर, जानें ये क्या है और कैसे करेगा आपकी मदद  | Hindi News, टेक

ये लेटेस्ट WhatsApp Feature ग्लोबली रोलआउट किया जा रहा है, ऐसे में सभी यूजर्स तक ये फीचर पहुंचने में कुछ हफ्तों का समय लग सकता है. ये फीचर आपको फैमिली, दोस्तों और ऑफिस में काम करने वाले लोगों के लिए अलग-अलग लिस्ट बनाने की सुविधा देगा. इस फीचर के आने से चैट को फिल्टर करना पहले की तुलना काफी आसान हो जाएगा.

WhatsApp Custom Chat List: ऐसे क्रिएट करें लिस्ट

लिस्ट क्रिएट करने के लिए फिल्टर टैब में + आइकन पर क्लिक करना होगा. क्लिक करने के बाद लिस्ट को नाम दीजिए और फिर जितने मर्जी चाहे ग्रुप्स और कॉन्टैक्ट्स को लिस्ट में एड कीजिए. अभी आपको व्हॉट्सऐप में ऑल, अनरीड, ग्रुप्स और फेवरेट टैब नजर आते हैं, इस फीचर के आने के बाद आपको नई लिस्ट भी इसी के साथ शो होने लगेगी. अभी ये कहना तो मुश्किल है कि ये फीचर आपको कब तक मिलने लगेगा, लेकिन जैसा कि हम जानते हैं कि कंपनी ने फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है. ऐसे में उम्मीद है कि ये फीचर जल्द सभी यूजर्स को मिलने लगेगा.

Leave a Comment