Whatsapp का नया धमाकेदार फीचर; अब नया चैट मेमोरी Feature होगा खास

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए लगातार नए-नए फीचर लेकर आ रहा है और हाल ही में Meta AI के साथ इसका इंटीग्रेशन इसका एक बड़ा उदाहरण है। अब कंपनी चैट मेमोरी नाम के एक नए फीचर पर काम कर रही है। जी हां, यह फीचर Meta AI को आपके साथ हुई बातचीत को याद रखने में सक्षम बनाएगा, जिससे यह आपके लिए और भी पर्सनलाइज्ड हो जाएगा। उदाहरण के लिए, अगर चैट असिस्टेंट को पता है कि आप शाकाहारी हैं, तो वह उसी हिसाब से रेसिपी शेयर करेगा। हालांकि, यह एक ऐसा फीचर भी हो सकता है जिस पर कुछ सीमाएं होना बेहद जरूरी है। फिलहाल इस फीचर पर काम चल रहा है और आने वाले दिनों में इसे रोल आउट किया जा सकता है।

कैसे काम करेगा ये फीचर?

यह फीचर आपके डाइट, बर्थडे, पसंदीदा किताबें या यहां तक कि आपकी बातचीत की शैली जैसी पर्सनल जानकारी को भी याद रखेगा। इस जानकारी के आधार पर, मेटा AI आपके लिए ज्यादा रिलेवेंट सजेशन और जवाब दे सकेगा। आपके पास इस बात पर पूरा कंट्रोल होगा कि मेटा AI को क्या क्या याद रखना है। आप किसी भी समय इस जानकारी को अपडेट या डिलीट भी कर सकेंगे।

Read Also : Jio लेकर आया शानदार Diwali Offer! सिर्फ 101 रुपये में मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा –

क्यों है यह फीचर इतना खास?

  • बेहतर पर्सनलाइजेशन: यह फीचर मेटा AI को आपके लिए एक और ज्यादा पर्सनल असिस्टेंट बनाएगा।
  • बेहतर एक्सपीरियंस: यह आपके साथ बातचीत को अधिक नेचुरल और अट्रैक्टिव बनाएगा।

चिंताएं और यूजर्स के मन में ये सवाल

हालांकि यह फीचर बहुत यूजफुल लगता है, लेकिन कुछ चिंताएं भी पैदा कर रहा है। इससे बहुत से यूजर्स के मन में ये सवाल चल रहा है कि क्या हमारी पर्सनल जानकारी सिक्योर रहेगी? कहीं हम अनजाने में बहुत ज्यादा पर्सनल डिटेल्स तो शेयर नहीं कर रहे? क्या इस जानकारी का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है? क्योंकि चैट मेमोरी फीचर WhatsApp को नेक्स्ट लेवल पर ले जा सकता है, लेकिन यह जरूरी है कि हम इसके जोखिमों के बारे में भी जागरूक रहें।

Leave a Comment