WhatsApp पर 5 नए फीचर्स हुए अपडेट, क्या आपने शुरू किया इस्तेमाल? 

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

WhatsApp दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मेसेजिंग प्लैटफॉर्म है। वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स की सुविधा के लिए बीते महीने कई फीचर्स शुरू किए हैं. ये फीचर्स उस दौरान टेस्टिंग फेज में थे. लेकिन अब ये चलाने के लिए अवेलेबल है.
वॉट्सऐप ने पिछले कुछ हफ्तों में कई बार ऐप में अपडेट्स जारी किए हैं। इन अपडेट के साथ फोन में कई नए फीचर्स आ गए हैं जो काफी काम के हैं।

जानें WhatsApp के 5 लेटेस्ट फीचर्स

Clear Chat Notifications

वॉट्सऐप का नया फीचर अनरीड बैज को हटाने और चैट नोटिफिकेशन्स क्लियर करने के लाया गया है. इसे एक्टिवेट करने के लिए आपको नोटिफिकेशन्स सेटिंग्स में मिल जाएगा. यहां पर आपको Clear Badge Toggle के साथ नया ऑप्शन मिल रहा है.

कलरफुल चैट थीम से बदलेगा सब

अगर आप अपनी चैट थीम से बोर हो गए हैं तो अब वॉट्सऐप आपको 20 से ज्यादा कलर और 30 से ज्यादा थीम्स दे रहा है. इसके अलावा आप अपनी गैलरी से भी फोटो कस्टमाइज कर सकते हैं. अपनी अलग-अलग चैट्स को अलग तरीके से कस्टमाइज कर सकते हैं.

Read Also :- Apple iPad 11 A16 चिप के साथ लॉन्च: डबल स्टोरेज, शानदार फीचर और भी बहुत कुछ –

अनरीड चैट काउंटर

आपको वॉट्सऐप पर पिछले साल चैट फिल्टर्स दिए गए थे. अब आपको Unread मेसेजेस की संख्या भी इन्हीं फिल्टर्स के साथ शो हुआ करेगी. जैसे कि अगर आपने फेवरेट कॉन्टैक्ट्स के 5 मेसेज नहीं पढ़े तो चैट फिल्टर्स में फेवरेट्स के साथ 5 लिखा हुआ आएगा.

वीडियोज में प्लेबैक स्पीड

अब आप वॉट्सऐप पर वीडियो प्लेबैक स्पीड में बदलाव कर सकते हैं. अब आप वॉट्सऐप पर आने वाले किसी भी वीडियो की स्पीड बढ़ा या घटा सकते हैं. इसमें 1.5x और 2x स्पीड में देखने का ऑप्शन दिया जा रहा है. ऐसे लंबे वीडियो को कम टाइम में पूरा देखने के लिए आप उसकी स्पीड बढ़ाकर प्ले कर सकते हैं.

होम स्क्रीन पर Meta AI विजेट

एंड्रॉयड यूजर्स अपने फोन की होम-स्क्रीन पर फेवरेट AI चैटबॉट को ऐक्सेस कर सकते हैं. आप पर्सनलाइजेशन ऑप्शन के साथ Widget सेक्शन में जाकर एआई चैटबॉट को होम स्क्रीन पर प्लेस कर सकते हैं. एक क्लिक में Meta AI चैट विंडो ओपन होगी.

Leave a Comment