240 साल पहले गायब हुआ सबसे बड़ा शिकारी पक्षी, आखिर कहां से वापस आया यह पक्षी?

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

White Tailed Eagle:- ब्रिटेन के आसमान में हाल में ही सफेद पूंछ वाली समुद्री चील उड़ान भरते नजर आई, जिसके बाद उनकी तस्वीरों ने ब्रिटेनवासियों को यह यकीन दिला दिया कि सचमुच उन पक्षियों की वापसी हो गई है। ब्रिटेन के लोग सदियों से यह कहानी सुनते आए हैं कि सफेद पूंछ वाली समुद्री चील सालों पहले 18वीं सदी के अंत में पूरी तरह से खत्म हो गई थी। लेकिन अब 240 साल बाद नवंबर 2025 में यह राजसी पक्षी फिर से ब्रिटेन लौट आया है।

ब्रिटेन के आसमान में उड़ते नजर आए दो पक्षी

13 नवंबर को ये दो पक्षी ससेक्स के आर्डिंगली जलाशय के ऊपर उड़ते हुए नजर आए। स्थानीय पक्षी विशेषज्ञ हेनरी शार्क ने इसकी पुष्टि की है। इतना ही नहीं, दो दिन पहले भी पास के एशडाउन फॉरेस्ट में भी इसी प्रजाति की एक चील देखी गई थी। यानी ये पक्षी अब सिर्फ लौटे ही नहीं बल्कि ये घूम-फिरकर अपना पुराना इलाका फिर से अपना रहे हैं। बताया जाता है कि ये शिकारी पक्षी इंसानों के शिकार और जलवायु परिवर्तन की वजह से गायब हो गए थे।

White-tailed and Steller's sea eagles - Stock Image - C021/7175 - Science  Photo Library

यह वापसी कैसे हुई संभव?

इंटरनेट यूजर्स के अनुसार, इस प्रजाति का ‘मौत के मुंह से वापस आना’ ही अपने आप में एक रोमांचक बात थी. लेकिन इससे भी ज्यादा दिलचस्प यह था कि इनका दिखना एक लंबे समय से चल रही योजना के सफल होने का भी संकेत है. यह योजना रॉय डेनिस वाइल्डलाइफ फाउंडेशन और फॉरेस्टरी इंग्लैंड ने 2019 में शुरू की थी. इस पुनर्वास कार्यक्रम में व्हाइट-टेल्ड ईगल के बच्चों को स्कॉटलैंड के लाइसेंस प्राप्त जंगली घोंसलों से ‘आइल ऑफ वाइट’ में शिफ्ट करने की योजना थी. 

Read Also: WhatsApp में आ रहा कमाल का फीचर; अब एक ही फोन में चलेंगे कई अकाउंट –

इंडियन डिफेंस रिव्यू के अनुसार, इन शिकारियों को जंगल में छोड़ा गया इंग्लैंड के दक्षिणी तट पर छह से आठ प्रजनन जोड़े. बताया गया है कि यह नेचुरल इंग्लैंड-लाइसेंस प्राप्त प्रोजेक्ट स्कॉटलैंड की एक राष्ट्रीय प्रकृति एजेंसी नेचरस्कॉट के साथ पार्टनरशिप में चलाया जा रहा है.

यह वापसी कैसे हुई संभव?

इंटरनेट यूजर्स के अनुसार, इस प्रजाति का ‘मौत के मुंह से वापस आना’ ही अपने आप में एक रोमांचक बात थी. लेकिन इससे भी ज्यादा दिलचस्प यह था कि इनका दिखना एक लंबे समय से चल रही योजना के सफल होने का भी संकेत है. यह योजना रॉय डेनिस वाइल्डलाइफ फाउंडेशन और फॉरेस्टरी इंग्लैंड ने 2019 में शुरू की थी. इस पुनर्वास कार्यक्रम में व्हाइट-टेल्ड ईगल के बच्चों को स्कॉटलैंड के लाइसेंस प्राप्त जंगली घोंसलों से ‘आइल ऑफ वाइट’ में शिफ्ट करने की योजना थी. 

इंडियन डिफेंस रिव्यू के अनुसार, इन शिकारियों को जंगल में छोड़ा गया इंग्लैंड के दक्षिणी तट पर छह से आठ प्रजनन जोड़े. बताया गया है कि यह नेचुरल इंग्लैंड-लाइसेंस प्राप्त प्रोजेक्ट स्कॉटलैंड की एक राष्ट्रीय प्रकृति एजेंसी नेचरस्कॉट के साथ पार्टनरशिप में चलाया जा रहा है.

Leave a Comment