वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री गंजन सिंह कोरकू
BETUL NEWS / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही मे एड्स जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत आज दिनांक 5 दिसंबर 2024 को महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब द्वारा एड्स जागरूकता पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जितेंद्र कुमार दवंडे ने विद्यार्थियों को एड्स के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में शासकीय चिकित्सालय भैंसदेही से डॉक्टर अनुराग नरवरे उपस्थित रहे।डा नरवरे ने एड्स के बारे मे विद्यार्थियों को विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि एड्स एक संक्रामक रोग है जो एच आई वी नामक वायरस से फैलता है।उन्होने यह भी बताया कि इस रोग का कोइ इलाज अभी तक उपलब्ध नही है इसलिए बचाव ही उपचार है।
World AIDS Day : AIDS जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत महाविद्यालय में आयोजित हुए विविध कार्यक्रम
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे साथी इस कार्यक्रम में भारतीय ज्ञान परंपरा के अंतर्गत जो प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी। उसमें प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार भी प्रदान किए गए ।कार्यक्रम का संचालन रेड रिबन क्लब प्रभारी श्रीमती संगीता बामने द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन स्पोर्ट्स ऑफिसर शैलेंद्र बारंगे द्वारा किया गया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्राध्यापकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।