Yoga Day 2026- सांदीपनि विद्यालय घोड़ाडोंगरी में हुआ सामूहिक सूर्य नमस्कार

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                   संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार की छात्राओं सहित योग गुरु मोखडे ने की सहभागिता 

स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी बोर्ड सहित भारत की महान वीरांगना झांसी की रानी, रानीअहिल्याबाई, सावित्रीबाई फुले, रानी पद्मावती, स्वामी विवेकानंद जी के वेशभूषा में विद्यार्थियों उनके व्यक्तित्व पर केंद्रित प्रेरणादायी शैक्षिक,सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये।

Yoga Day 2026/घोड़ाडोंगरी:- सांदीपनि विद्यालय घोड़ाडोंगरी में 12 जनवरी युवा दिवस के मौके पर वृहद स्तर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार हुआ। प्राचार्य श्री विवेक तिवारी ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिन युवा दिवस के मौके पर सांदीपनि विद्यालय घोड़ाडोंगरी में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिको व देव संस्कृति विश्व विद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार की छात्रा रितिका चौधरी,ऋचा वर्मा,सुप्रिया कुमारी ,योगगुरु रोशनलाल मोखडे की उपस्थिति में सोमवार सुबह 9:00 बजे से प्रातः 10:30 तक आकाशवाणी से प्रसारित होने वाले कार्यक्रम में राष्ट्रगीत,वंदे मातरम व स्वामी विवेकानंद जी की ऑडियो एवं माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के संदेश प्रसारण हुआ तत्पश्चात रेडियो प्रसारण में दिए गए संकेतों के अनुसार सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम कार्यक्रम संपन्न हुआ । सांदीपनि विद्यालय के कक्षा 6वीं से 12वीं तक लगभग 500 छात्र/ छात्राओं एवं शिक्षकों ने वृहद स्तर पर सूर्य नमस्कार में सहभागिता की ।

मध्य प्रदेश के पूरे शैक्षणिक संस्थानों में एक ही निर्धारित समय पर सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम गतिविधि संपन्न हुई। प्राचार्य श्री विवेक तिवारी ने बताया कि सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र/छात्राओं एवं जनसामान्य को शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।उपस्थित जनप्रतिनिधियों में पूर्व संसदीय सचिव श्री रामजीलाल उइके ,श्री लखनलाल मालवीय,प्रशांत गावंडे ,श्री राजेंद्र मालवीय, दीपक उइके,गायत्री परिवार के डॉ.मनोज पाटनकर,सुनील शर्मा, अनिल शर्मा,राजेश अग्रवाल, एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।श्री प्रशांत गावंडे ने अपने उद्बोधन में छात्र/छात्राओं को स्वामी विवेकानंद जी पर केंद्रित प्रेरणादायक शैक्षिक संवाद एवं जीवन में शिक्षा के साथ योग पर महत्व बताया उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी भारतीय दर्शन को विश्व पटल पर रखने वाले महानायक है ।

श्री राजेंद्र मालवीय ने छात्रों को योग जीवन का महत्वपूर्ण अंग एवं स्वस्थ मस्तिष्क में स्वस्थ जीवन पर प्रकाश डाला, उन्होंने कहा कि रविंद्रनाथ टैगोर जी ने कहा कि यदि भारत को जानना चाहते हो तो विवेकानंद जी को जरूर पढ़ें। पूर्व संसदीय सचिव श्री रामजीलाल उइके ने कहा कि योग जीवन में अमूल्य हे ।योग और प्राणायाम से शरीर स्वस्थ रहता है उन्होंने सांदीपनि विद्यालय के प्राचार्य विवेक तिवारी एवम शिक्षको पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि इस विद्यालय का प्रत्येक छात्र शिक्षा के साथ हर गतिविधि में भाग लेता है । गायत्री परिवार के डॉ.मनोज पाटनकर ने योग मनुष्य जीवन की आवश्यकताओं पर प्रकाश डाला व सांदीपनि विद्यालय की गतिविधियों पर विद्यालय परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किया।

BETUL NEWS- शहीद किसानों की स्मृति में निकाला गया मसाल जुलूस

शांतिकुंज हरिद्वार की छात्राओं ने विद्यार्थियों को ध्यान और प्राणायाम का प्रशिक्षण दिया ।सांदीपनि के विद्यार्थियों द्वारा स्वामी विवेकानंद के जीवन पर केंद्रित प्रेरणादायी शैक्षिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।सामूहिक सूर्य नमस्कार समापन के पश्चात उपस्थित सभी छात्र/छात्राओं को अंकुरित अनाज का वितरण किया गया ।कार्यक्रम के अंत में सांदीपनि विद्यालय के प्राचार्य श्री विवेक तिवारी ने अपने उद्बोधन में स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डाला और बताया कि स्वामी विवेकानंद प्रभावशाली आध्यात्मिक गुरु एवं युवाओं के शक्तिपुंज है उन्होंने पूरे विश्व में भारत के धर्म एवं संस्कृति का प्रचार किया । स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणा स्रोत है ।इस अवसर पर योगगुरु रोशनलाल मोखड़े भी उपस्थित रहे ।कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य श्री विवेक तिवारी ने सभी जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिको का कार्यक्रम में उपस्थित होने पर आभार व्यक्त किया ।

Leave a Comment