शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोथलकुण्ड में युवा दिवस पर 150 बच्चों ने किया सूर्य नमस्कार

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Yoga Day 2026/कोथलकुण्ड/ आशुतोष त्रिवेदी:- स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती एवं युवा दिवस के उपलक्ष्य में ग्राम कोथलकुण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्र छात्राओं को योग और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक करना तथा सूर्य नमस्कार को दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाना मुख्य उद्देश्य है यह अभियान स्वस्थ शरीर स्वस्थ समाज की अवधारणा को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है को लेकर कराया जा रहा है।

यह विशेष कार्यक्रम सुबह 9 बजे शुरू हुआ जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों को सुबह 8:30 बजे तक स्कूल प्रांगण में पहुंचने के निर्देश दिए गए थे कार्यक्रम की शुरुआत में स्वामी विवेकानंद के विचारों और संदेशों का प्रसारण किया गया इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का विशेष संदेश आकाशवाणी के माध्यम से सुनाया गया।

सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में योग सहायक अवंतिका लोखंडे द्वारा योग कराया गया जिसमें ग्राम के उपसंरपच पिंकी तिवारी, संजय बाजपेयी,कमलेश इंचुलकर,पत्रकार आशुतोष त्रिवेदी,स्कूल प्राचार्य कुसुम साबले, वंदना पोहेकर, प्रवीणा नरवरे,कल्पना गज्जरवार,शिवानी धोटे,प्रणय बाजपेई, नीरज दुबे, दीपेश सराटकर,आविष्कार इंचुलकर, प्रवीण धोटे,अनिल सराटकर,सचिन बाथरी, सहित स्कूल स्टाफ के शिक्षक और स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे।

Betul Daily News- केरपानी में हुआ हिन्दू सम्मेलन,जनजाति संस्कृति का दिखा स्वरूप

युवा दिवस कार्यक्रम को लेकर स्कूल की प्रभारी प्राचार्य कुसुम साबले ने कहा कि सूर्य नमस्कार अभियान केवल एक योग कार्यक्रम नहीं, बल्कि जन-जागरूकता आंदोलन है सूर्य नमस्कार के नियमित अभ्यास से रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि, तनाव में कमी तथा मानसिक संतुलन, एकाग्रता एवं ऊर्जा स्तर में सुधार होता है हम सभी ने मिलकर इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए और अपने परिवार, मित्रों व समाज के अन्य लोगों को भी इससे जोड़कर योग को जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग करना चाहिए l

सूर्य नमस्कार प्रातःकालीन योग सत्रों के माध्यम से सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया जाएगा जिससे छात्र छात्राएं योग से जुड़ सकें।

Leave a Comment