बैतुल जिले के पूँजी गांव में 18 अगस्त से शुरू हुये फुटबॉल टूर्नामेंट फ़ाइनल मुकाबले में फाईटर क्लब ने मारी बाजी
Betul Local News : शाहपुर चोपना छेत्र के पूँजी गांव में बीते 18 अगस्त से चल रही उज्ज्वल भक्त की स्मृति में फुटबॉल मुकाबले का फाइनल मुकाबला बीते दिन करवाया गया जिसमें बैतुल तथा आसपास के जिले के खिलाड़ियों ने भी बरचर कर भाग लिया जिसको देखने के लिए आसपास के गाँव से हज़ारों की संख्या में ग्रामीण फुटबॉल मैच देखने पहुंचे एवं फ़ाइनल मुकाबला पूँजी टीम तथा फाइटर क्लब (इटारसी) के बीच खेला गया जिसमें पूँजी टीम उपविजेता तथा फाइटर क्लब 1/3 से विजेता विजेता रहे तथा फुटबॉल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक श्रीमती गंगा सज्जनसिंह उइके था जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सिमा तपन बिस्वास, तथा थाना प्रभारी चोपना श्री सरविन्द धुर्वे तथा समिति के अध्यक्ष श्री बसंत डाकुआ तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ साथ हजारो ग्रामीण दर्शक मौजूद रहे l
Read Also : बिजली विभाग ने डाल छंटाई के नाम पर काट डाले हरे पेड़