बैतूल – आमला बिजली विभाग ने बिजली ऑफिस में लगा सालो से बरगद का पेड़ के मोटे मोटे तने बिना किसी कारण मशीन से काट दिए है बिजली विभाग की करतूत से लोगों में काफी आक्रोश है दरअसल बिजली ऑफिस की बाउंड्री में मंदिर के ऊपर बरगद के पेड़ों की टहनियां आ गई थी। इसे बिजली कंपनी ने बिना अनुमति के काट दिया। धार्मिक मान्यता के अनुसार बरगद के पेड़ में जगत के पालनहार विष्णु भगवान शिव और भगवान ब्रह्मा का वास होता है
इनका कहना है
बिजली विभाग में बरगद का पेड़ काटने की कोई जानकारी नहीं दी गई है
उल्लास जोशी स्वच्छता प्रभारी आमला नगर पालिका
Read Also : पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, 2 लाख का महुआ लाहन किया नष्ट
इनका कहना है
बरगद के पेड़ को काटना नहीं चाहिए बरगद का पेड़ अपनी लंबी उम्र और विशेषताओं के कारण अंनश्वर माना जाता है इसलिए इसे अक्षय वट भी कहा जाता है
निलेश मालवी गायत्री परिवार पर्यावरण प्रेमी
इनका कहना है
मंदिर के आसपास की टहनियों की चटनी की है यहां मंदिर के ऊपर गुम्मद बनाने की योजना है
एल आर पवार ग्रामीण ए ई