Betul News Today / आमला :- अनुविभागीय अधिकारी शैलेंद्र बडोनिया के निर्देश पर 70 साल से अधिक उम्र के वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए नगरपालिका विशेष अभियान चला रही है। अभियान के तहत घर-घर जाकर 70 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है, ताकि आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का नि:शुल्क इलाज का लाभ मिल सके। मंगलवार को वार्ड क्रमांक 17 में घर-घर जाकर छुटे हुए हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड नपाकर्मियो द्वारा बनाया। इसमें लगभग एक दर्जन से अधिक 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड जारी पंजीकरण किया गया है। पहले नपाकर्मियो द्वारा ने बुजुर्गों छुटे हुए हितग्राहियों की एक सूची बनाई गई थी।
Read Also : नादपुर में नल जल योजना चड़ी भ्रष्टाचार की भेंट
बता दें कि पीएम ने दीपावली से पहले देश के 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए 5 लाख रुपए का मुफ्त इलाज कराने के लिए आयुष्मान कार्ड जारी कर हेल्थ कवर दिया है। जिसमें व्यक्ति अमीर हो या गरीब सभी को यह सुविधा मिलेगी। जिसमें अगर किसी परिवार के पास पूर्व में 4.5 लाख रुपए आयुष्मान कार्ड होगा। उस परिवार के बुजुर्ग को भी अतिरिक्त 5 लाख रुपए का हेल्थ कवर मिलेगा। राजस्व निरीक्षक सरिता हरोडे ने बताया कि 70 वर्ष की आयु पूरी कर चुके या इससे अधिक आयु के सभी वृद्धजन आयुष्मान वय वंदना योजना के लाभार्थी हैं। इसमें आय की कोई सीमा नहीं है। 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वृद्धजन का पंजीयन करने बाद ई-केवाईसी के साथ आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे है इसके लिए हितग्राहियों के घर घर जाकर आयुष्मान कार्ड का पंजीयन किया जा रहा है। इस मौके पर हितग्राही आरतीरानी पाल नपाकर्मी सुभाष सिसराम, शिवम पांडे, आशा कार्यकर्ता मोना नागले, गोलू ठाकुर,आदि उपस्थित थे।