Betul Samachar : सरकार की अति महत्वपूर्ण और महत्वाकांक्षी नल जल योजना के द्वारा हर घर में नल से जल पहुंचाने का उद्देश्य है और इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए सरकार द्वारा हर गांव में जल जीवन मिशन के माध्यम से टंकी बनाकर हर घर को नल कनेक्शन का काम किया जा रहा है ताकि ग्रामीण महिलाओं को सिर पर दूर दराज के कुँए और हैंड पंपों से पानी न ढोना पड़े, लेकिन सरकार की इस योजना को भ्रष्टाचार का दिमक लग गया है और जिम्मेदारों ने आँखे बंद कर ली हैं। ऐसा ही मामला नांदपुर पंचायत में देखने को मिल रहा है नांदपुर मे 9 लाख साठ हजार की नल जल योजना मे भारी फर्जी वाडा हुआ है ग्राम सरपंच और वर्तमान सचिव की मिली भगत से हुआ जिसमे पाइप लाइन लीकेज है और टंकी में भी दरार आ गई है वही पाइप नालियों में बिछाए गए हैं जो ऊपर दिखाई दे रहे हैं l
Read Also : डिजिटल बैंकिंग एवं वित्तीय जागरूकता पर हुआ कार्यशाला का आयोजन
अगर किसी मवेशी के द्वारा उन पाइपों पर पैर रख दिया गया तो पाइपलाइन फूट जायेंगे जबकि नियमानुसार पाइपलाइन को ढाई से तीन फीट की गहराई में डाला जाता है लेकिन यहां पर पाइप को ऊपर ही डाला गया है और अभी तक गांव वालों को पानी की भी व्यवस्था नहीं की गई है सिर्फ दिखावे के लिए ही कार्य किया गया है और पैसे का दुरुपयोग किया है सरपंच और सचिव की मिली भगत से सरकारी पैसों का दुरुपयोग किया गया है l कहने को तो पंचायत सचिव सासन की महत्वाकांक्षी योजना को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करते हैं लेकिन नांदपुर सचिव सरपंच से मिलकर तीन माह में ही अपना भ्रष्टाचारी वाला टैलेंट दिखाने लगा है और सासन की राशि का दुरुपयोग करने में लगा है सूत्रों की मानें तो इस भ्रष्टाचारी सचिव पर ग्रामीण आकाओ के साथ साथ अधिकारियों की भी खूब मेहरबानी है l
इनका कहना है
पीएचई एसडीओ से जांच करवाई जाएगी।
शैलेन्द्र बड़ोनिया एसडीएम आमला