Betul Ki Khabar / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही स्व. रविन्द्र देशमुख आत्महत्या कांड के मुख्य आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर क्षत्रिय लोणारी कुन्बी समाज संगठन भैंसदेही ने पुलिस महानिरीक्षक के नाम भैसदेही थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि सारणी के भाजपा नेता स्व. रविन्द्र देशमुख आत्महत्या कांड के सुसाइड नोट में उल्लेखित 10 आरोपियों में से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन मुख्य आरोपी रंजीत सिंह, प्रकाश शिवहरे सहित 2 अन्य पिछले 40 दिनों से पुलिस प्रशासन की आँख में धूल झोंक रहे है। सुसाइड नोट में साफ तौर पर लिखा गया था कि किस तरह से आरोपियों के द्वारा लगातार परेशान करते हुए राशियो की डिमांड की जाती रही। रविंद्र देशमुख के खिलाफ साजिश रचकर रुपये मांगे गए। आरोपियों ने स्व. रविंद्र देशमुख को कितना प्रताडि़त कर दिया कि उन्होंने अपने आप को गोली मारकर अपने जीवन लीला समाप्त कर दी। पीडि़त परिवार, कुंबी समाज और अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा कई बार पुलिस प्रशासन को ज्ञापन दिये गए लेकिन मामले में संलिप्त आरोपियों को पकड़ पाने में असमर्थ नजर आ रहा है।
Read Also : शीतला माता मंदिर के सामने बन रहे शुलभ शौचालय को लेकर वार्ड वासियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
इस घटना क्रम के बाद पीडि़त परिवार पर दबाव बनाने के उद्देश्य से कुछ नकाबपोशों के द्वारा उनके निज निवास पर कई बार रात्रि में रेकी करते नजर आये। जिसकी सूचना स्थानीय चौकी थानो में दी गयी, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर कमजोर नजर आई। पुलिस द्वारा खानापूर्ति करते हुए कुछ आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया गया एवं मुख्य आरोपी रंजीत सिंह, प्रकाश सहित 2 अन्य आरोपी को गिरफ्तार नही होने से बैतूल जिले के बाहुल्य कुंबी समाज में रोष व्याप्त हो रहा है। कुंबी समाज ने उक्त घटना के आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तार किये जाने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में समाज संगठन के ब्लाक अध्यक्ष मनीष नावंगे, गुलाबराव सेलकरी, कमलेश कावड़कर, गंगाधर धाडसे, राजु देशमुख, राजेश राने, शुभम धाड़से, अंकुश सराटकर,अप्पु महाले, सत्यदेवी लोखंडे, माधवी देशमुख, प्रमिला धाड़से, कुसूम झरबड़े, पावस महाले, अनिता बारस्कर, अरुणा राने, नमिता धाड़से, मीना धोटे, प्रीति महाले, भावना कारे, सरिता गीद, यशोदा वंजारे, मीना सालोडे, सहित अन्य सामाजिक बंधु मौजूद रहे।