शीतला माता मंदिर के सामने बन रहे शुलभ शौचालय को लेकर वार्ड वासियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Betul News / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही नगर के 14/15 वार्डवासियों ने मुख्य मार्ग शीतला माता चौक पर नगर परिषद द्वारा स्वीकृत शुलभ शौचालय निर्माण कार्य रोकने भैंसदेही एसडीएम श्री होनोतिया को ज्ञापन सौंपकर जिसमें वार्डवासियों ने बताया कि प्रसिद्ध स्थल शीतला माता मंदिर के सामने नगर परिषद द्वारा शुलभ शौचालय निर्माण का निर्णय लिया गया। जिसका ले-आउट दिनांक 19 नवम्बर दिन मंगलवार को डाला गया। जो कि मंदिर के सामने धार्मिक दृष्टिकोण से अनुचित है क्योंकि यहां पर नगर एवं वार्ड के आसपास के निवासी बड़ी संख्या में प्रतिदिन पुजा पाठ करने मंदिर पहुंचते हैं अगर इस धार्मिक स्थल के सामने शुलभ शौचालय का निर्माण कार्य किया जाता है तो मंदिर के सामने गंदगी एवं बदबू का वातावरण निर्मित होंगा जिसमें मंदिर में पुजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की भावनाओं पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा एवं उनकी भावनाएं आहत होंगी वार्डवासियों ने एसडीएम से अपील करते हुए मांग कि है कि जनकल्याण एवं स्वास्थ्य की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए इस धार्मिक स्थल से दूर कहीं भी शुलभ शौचालय बनाया जाए।

Read Also : Betul News Today – जल्द गिरफ्तारी के लिए कुंबी समाज ने सौंपा ज्ञापन

Leave a Comment