Betul News: माचना जयंती आयोजन के भुगतान का विरोध:सात पार्षदों ने सीएमओ को चिट्ठी लिखी

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul News: बैतूल के शाहपुर में आयोजित मां मचाना जयंती कार्यक्रम में हुए व्यय की प्रतिपूर्ति का मामला पिछले दिनों विवादों में घिर गया था। इस मामले में सात पार्षदों ने सीएमओ को पत्र लिखकर व्यय की प्रतिपूर्ति न करने की मांग की थी। हालांकि सभापति ने मांग को निरर्थक बताते हुए कहा कि परिषद इसका भुगतान तो करेगी ही।

माचाना जयंती कार्यक्रम माचाना नदी पर आयोजित किया गया था। इस संबंध में पार्षद सूर्यकांत सोनी, ललित बारस्कर सहित अन्य पार्षदों ने सीएमओ को पत्र लिखकर कहा कि शाहपुर नगर परिषद क्षेत्र में मां मचाना जयंती कार्यक्रम में हुए व्यय की प्रतिपूर्ति न की जाए। यह कार्यक्रम नगर परिषद द्वारा नहीं बल्कि माचाना समिति द्वारा आयोजित किया गया था। यह एक स्वतंत्र समिति है। भुगतान न होने की स्थिति में परिषद के जिले की अन्य स्वतंत्र समितियां भी अपने कार्यक्रम के व्यय के भुगतान के लिए नगर परिषद पर निर्भर हो जाएंगी। ऐसी स्थिति में परिषद में विकास कार्यों के लिए राशि उपलब्ध नहीं हो पाएगी। पार्षदों ने यह पत्र कलेक्टर और नगरीय विकास अभिकरण को भी भेजा।

परिषद अध्यक्ष रोहित नायक ने बताया कि परिषद में माचाना जयंती के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। इसमें सभी पार्षदों को बुलाया गया था। आपत्ति जताने वाले 5-6 पार्षद बैठक में शामिल नहीं हुए। शाहपुर में ग्राम पंचायत ने पहले भी दो कार्यक्रम आयोजित किए हैं। इनमें मेला लगाना और माचना जयंती का आयोजन शामिल है। यह पारंपरिक आयोजन है। यह 21 साल से हो रहा है, मेला सौ साल पुराना हो चुका है। आपत्ति जताने वालों की समस्या यह है कि वे देवी के लिए भंडारा लगाना चाहते हैं, जिसका भुगतान परिषद नहीं कर पाएगी।

Read Also : हर घर जल योजना को ठेकेदार और विभाग लग रहे हैं पलीता

Leave a Comment