हर घर जल योजना को ठेकेदार और विभाग लग रहे हैं पलीता

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Betul Samachar / चिचोली :- सरकार घर घर शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन पर जोर दे रही है हर घर में नल से जल देने के लिए गांव-गांव पानी की टंकी बनाकर पाइपलाइन से पानी की सप्लाई देने का प्रयास किया जा लेकिन इन योजना अनिमिताए से घिरने लगी है विभाग द्वारा इस योजना में टेंडर के माध्यम से ठेकेदार को दिया जाता है । चिचोली तहसील से सटे घनी आबादी वाले ग्रामों में वर्षों से यह योजना अधुरी पड़ी है जल जीवन मीशन के तहत के चिचोली ब्लाक के नसीराबाद ग्राम पंचायत के ग्राम लोहारढाना एवं बारंगबाड़ी ग्राम में पिछले दो वर्ष से अधिक समय भी अधुरी के पढी है योजना मे विभाग ग्रामीणो को पेय जल सप्लाई का कार्य पूरा नहीं कर सकी है इसके अलावा गांव में सालों पहले बोरखनन कर छाेड़ दिया गया है ना ही पाइपलाइन बिछाई गई है जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है गांव के गुड्डु उईके ,बबलु विश्वकर्मा ,चुन्नो बाई उईके ,गोविंद पाण्डे ,मालती विश्वकर्मा ने बताया कि ठेकेदार द्वारा लंबे समय से गांव के लोहारढाना में और ग्रामीणों को पेयजल के लिए बोर खनन किया गया है लेकिन 2 साल बीत जाने के बाद पीने का पानी उपलब्ध नहीं करा पाई है l

Read Also :- Betul Ki Khabar – कनोजिया में महापुरूषों की प्रतिमाओं के देखरेख के प्रति गंभी नहीं पंचायत

नसीराबाद नल जल योजना के प्रोजेक्ट में शामिल है जिसमें अधिकांश जगह पर पाइप लाइन नहीं बिछाई गई है । गर्मी के दिनों में पेयजल की सबसे अधिक समस्या बनी रहती है हैंडपंप पाइप की कमी होने के कारण पेयजल का संकट बना हुआ रहता है

Leave a Comment