Betul Samachar: हर साल की तरह इस साल भी राष्ट्रीय युवा महोत्सव का कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा निदेशक मोनिका चौधरी ने बताया कि इस बार युवा महोत्सव खास होगा। विकसित भारत के युवा नेताओं का संवाद थीम पर कार्यक्रम 4 चरणों में होगा। जिसमें युवा 25 नवंबर से 5 दिसंबर तक माय भारत पोर्टल पर जाकर हिस्सा ले सकते हैं। इसमें 15 से 29 साल के युवा हिस्सा ले सकते हैं। पहले चरण में माय भारत पोर्टल पर विकसित भारत थीम पर ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। दूसरे चरण में ऑनलाइन निबंध लेखन प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। तीसरे चरण में भोपाल में राज्य चैंपियनशिप होगी और चौथे व अंतिम चरण में प्रधानमंत्री के मुख्य आतिथ्य में नई दिल्ली में राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन होगा। कार्यक्रम का लक्ष्य अधिक से अधिक युवा मन को अपने देश की संस्कृति, इतिहास और सभ्यता से जोड़ना होगा और साथ ही युवाओं से संवाद कर उनके विचारों को राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण रूप से साझा करना होगा।
Read Also : हर घर जल योजना को ठेकेदार और विभाग लग रहे हैं पलीता