Betul Today News: मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड भीमपुर जिला बैतूल अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम अंतर्गत विकासखंड भीमपुर की बैचलर ऑफ सोशल वर्क एवं मास्टर ऑफ सोशल वर्क की कक्षाओं का संचालन रविवार के दिन एक दिवसीय अध्ययन भ्रमण एवं जल संरक्षण पर बोरी बंधान प्रशिक्षण का आयोजन विकासखंड की बेला पंचायत में स्थित प्रसिद्ध स्थल शिवशक्ति मोंगाधाम मैं संपन्न हुआ, जिसमें मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक श्रीमती प्रिया चौधरी जी एवं दिनेश पवार जी उपस्थित हुए एवं समस्त बैचलर ऑफ सोशल वर्क एवं मास्टर ऑफ सोशल वर्क के छात्र-छात्राओं से साथ ही नवांकुर संस्थाओं एवं परामर्शदाताओं से रूबरू होकर उन्हें जन अभियान परिषद के आगामी कार्यक्रम के बारे में छात्रों को कोर्स से संबंधित जानकारियां जिला समन्वयक के द्वारा प्रदान की गई मोंगाधाम में ही नजदीक ग्राम पंचायत की नदी पर 130 बोरियों से बोरी बंधान का कार्य किया गया जिला समन्वयक के द्वारा बताया गया कि किस प्रकार से हम लोग बोरी बंधान करते हैं इसका भी एक तरीका होता है कई बार देखने में आता है कि हम सिंगल-सिंगल बोरियां जमा देते हैं जिससे कि उस पानी रिश्ता चला जाता है हमें बोरिया जमाने का भी तरीका आना चाहिए और यह सब अभी हमारे वर्तमान मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष जी परम सम्माननीय भाई साहब मोहन नागर जी के द्वारा बताया गया है, नागर जी के द्वारा पूर्व में विकासखंड के कुछ ग्रामों में प्रशिक्षण स्वरूप हमें बोरी बंधान किस प्रकार से किया जाना है इसका प्रशिक्षण दिया गया है वही जानकारी जिला समन्वयक के द्वारा स्टूडेंट को दी गई परामर्शदाता लवकेश मोरसे के द्वारा बताया गया की प्रत्येक वर्ष अक्टूबर और नवंबर के माह में विकासखंड की समस्त प्रस्फुटन समितियां नवांकुर संस्थाओं के मार्गदर्शन में एवं बैचलर ऑफ सोशल वर्क मास्टर ऑफ सोशल वर्क के विद्यार्थियों के साथ में मिलकर अपने-अपने ग्रामों में ग्राम पंचायत के समन्वय से बोरी बंधान के कार्य एवं स्टॉप डेमो में कड़ी शटर लगाने का कार्य करते हैं जिससे कि हम हमारे गांव का पानी गांव में खेत का पानी खेत में नाले का पानी नाले में और नदी का पानी नदी में रोक सकते हैं अगर आज हम लोगों ने इस प्रकार के कार्य नहीं किया तो प्रत्येक वर्ष हम देखे जाते हैं कि हमारा वाटर लेवल किस प्रकार से नीचे चला जा रहा है इसलिए हमारी आज जिम्मेदारी है कि हम जल संरक्षण को बढ़ावा दें और इस प्रकार की संरचनाएं हमारे ग्राम स्तर पर बने इसके लिए मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद सतत प्रयास में लगा हुआ है वहीं मोंगाधाम के बारे में जिला समन्वयक प्रिया चौधरी जी को बताया गया कि यहां एक प्राकृतिक स्थल है और आदिवासीयो गोंड समाज में ऐसे कहीं से पानी निकलता है तो उसे मोंगा के नाम से जानते हैं इसलिए इसका नाम मोंगाधाम हुआ वही यहां पर भगवान भोलेनाथ की कृपा और प्रकृति की कृपा है जिससे वर्ष भर यहां से निरंतर पानी बहता रहता है परिषद के दिनेश पवार जी एवं नवांकुर संस्था से जंगल परते और रामकिशोर धुर्वे ने ग्राम के ही सुखराम नाम के किसान से अपनी चर्चा के दौरान पूछा तब पता चला की वह लगभग 40 वर्षों से लगातार देखते आ रहे हैं वर्ष भर यहां से पानी यूं ही निकलते रहता है और सुखराम अपनी लगभग चार से पांच एकड़ खेती संचित करते हैं एक बड़ी बात है चारों ओर मोटर पंप बिजली सब कुछ होते हुए भी सुखराम इन सब से दूर अपनी खेती कर रहे हैं दिनेश पवार जी ने बताया कि यह सब प्रकृति की कृपा है क्योंकि जहां पेड़ है जहां पहाड़ है वही है सब चीज देखने को मिलती है इसलिए हमें पर्यावरण को बचाए रखने के लिए पेड़ पौधे लगाने चाहिए और उनका संरक्षण करना चाहिए संपूर्ण कार्यक्रम में नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति खुरदा से सेवाराम धुर्वे कुंड बकाजन से जंगल परते घोगरा से रामकिशोर धुर्वे अंश सेवा समिति से साबी मालवी एवं परामर्श दाता लवकेश मोरसे प्रमोद जागरे देवेंद्र धोते कमलेश लोखंडे पूजा मोरले और समस्त बैचलर ऑफ सोशल वर्क मास्टर ऑफ सोशल वर्क के विद्यार्थी उपस्थित रहे
Read Also : हर घर जल योजना को ठेकेदार और विभाग लग रहे हैं पलीता