Betul Samachar: ठेकेदार के आगे बौना साबित हुआ आबकारी विभाग

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar: घोड़ाडोंगरी में खुलेआम बिक रही अधिक कीमत पर शराब

शाहपुर: घोड़ाडोंगरी शराब दुकान पर ओवर रेट व दंगयाई के लिए मनीष शिवहरे की काफी चर्चा हो रही है। शूराप्रेमियों को अधिक दामों में देशी व अंग्रेजी शराब बेची जा रही है। एमआरपी से 20 से 30 रुपए वसूले जा रहे है। 181 पर शिकायतकर्ता शुभम साहू ने बताया कि बियर 160 एमआरपी होने पर 200 में बेची जा रही, ओसी 160 एमआरपी पर 180 रुपए ले रहे हे । नंबर 1 में 220 एमआरपी है और 250 में बेच रहे हे। आरएस 240 एमआरपी है 280 में दे रहे हे, प्लेन का 60 रुपए एमआरपी है 80 में बेच रहे हे, लाल का 100 में बेच रहे है जबकि दुकान पर रेट लिस्ट भी नहीं है। ग्राहक ने बताया कि प्रिंट रेट के विरोध करने पर पांच परसेंट के ठेकेदार मनीष शिवहरे व सेल्समैन द्वारा कमरे में ले जाकर मारपीट की जाती है और लुट का कैस लगाने की धमकी दी जिसकी एक ग्राहक ने शिकायत भी की गई है। घोड़ाडोंगरी चौकी में आवेदन के बाद भी कोई कारवाही नहीं हुई है।a शुभम साहू पूर्व विधायक प्रतिनिधि ने बताया कि उन्होंने भी ओसी के क्वार्टर का बिल लिया जिसमें 180 रुपए का बिल उन्हें मिला था जो एमआरपी से 20 ज्यादे होने पर ओवर रेट को मना है जिसकी शिकायत 181 पर शिकायत की है। क़ीमत को लेकर पिछले 4 माह से बवाल मचा हुआ है, पहले तो यहां शराब की कीमत पर हंगामा हुआ और मारपीट जैसी घटनाएं घटित हुई। जिसकी जिसकी शिकायत भी घोड़ाडोगरी चौकी में कराई जा चुकी है पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होना बताया जा रहा है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की ठेकेदार गुर्गे कुछ भी करें कार्रवाई नहीं होगी। इतना ही नहीं इसी दुकान का एक स्ट्रिंग ऑपरेशन का वीडियो भी वायरल हुआ है। जिसमें साफ नजर आ रहा है कि देशी शराब का क्वार्टर अधिकतम कीमत से भी 20 से 25 रुपए ज्यादा कीमत में बेचा जा रहा है। जबकि यह आबकारी नियमों के पूरी तरह से खिलाफ है। आबकारी नियमों के अनुसार शराब की नियत कीमत से कम और उससे ज्यादा कीमत में शराब बेची नहीं जा सकती। ऐसा करने पर ठेकेदार का लाइसेंस तक निरस्त किया जा सकता है। लेकिन बड़ी बात यह है कि बगडोना ग्रुप में आने वाली घोड़ाडोंगरी और रानीपुर की दुकानों में रेट लिस्ट भी नहीं टांग पाई है । शराब की कीमतों को कंट्रोल करने मे पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है।

Read Also : हर घर जल योजना को ठेकेदार और विभाग लग रहे हैं पलीता

इनका कहना है

आपके माध्यम से जानकारी मिली है टेस्ट परचेसिंग की कार्यवाही की जाएगी अगर सत्यता पाई जाती है तो कार्यवाही होगी।

गौरव पाण्डे, आबकारी निरीक्षक घोड़ाडोंगरी

Leave a Comment