Betul Ki Khabar (भैंसदेही) :- केंद्र एवं राज्य सरकार के अंतर्गत चलाए जा रहे जैविक खेती के अभियान में भाग ले रहे शिव शक्ति एग्री टेक लिमिटेड कंपनी के द्वारा ग्राम कछार कैंप भौंरा (बेतूल) के अंतर्गत एक किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें सभी किसान भाइयों को जैविक खेती के लाभ तथा उससे होने वाले दुष्परिणाम के बारे में अवगत कराया गया। संस्था में कार्यरत ब्रांच सर्विस इंचार्ज विकास नगर तथा एग्रीकल्चर ऑफीसर आकाश कुशवाह जी के द्वारा मृदा में रसायन के दुष्परिणाम के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर उपस्थित ब्रांच मैनेजर कैलाश रावत जी ने गांव के सभी किसानों को जैविक खेती के लिए प्रेरित किया।
मृदा के लिए जैविक कल्चर और जैविक खाद रासायनिक खाद के साथ जरूरी है जिससे फसल के आहार की पूर्ति और मानव स्वास्थ्य दोनों का बैलेंस बना रहे। कम कीमत में जीवाणु भूमि की संरचना को सुधारते है जैविक खाद एवं दवाईयों के प्रयोग से भूमि की उर्वरा शक्ति बढती है और किसान मित्र कीटों एवं जीवाणुओं की संख्या बढती है जो कि भूमि के लिये अति आवश्यक है। शिव शक्ति कंपनी के विभिन्न तरीके के खाद वह बायो हर्बल इंसेंटिसाइड सर्टिफाइड रूप से जैविक पद्धति से तैयार हैं जो मृदा की भौतिक स्थिति को सुधारते हैं और साथ ही साथ फसल के उत्पादन में भी वृद्धि करते हैं। इस अभियान में निरंतर कार्य कर रहे कृषि अधिकारी आकाश कुशवाह जी किसानों को अवगत करा रहे है कि किसान बंधु कम लागत में अधिक पैदावार करके आर्थिक स्थिति तो सुधार ही सकते है
Read Also : चुनालोहमा में भव्य संगीतमय श्री राम कथा का शुभारंभ
इसके लिए जीवाणु का खेती मे महत्व बताकर साथ साथ भूमि की उपजाऊ क्षमता को बढा कर अपनी अपनी मातृ भूमि की रक्षा कर के पर्यावरण प्रदूषण से बचा पायेगें। संगोष्ठी में उपस्थित सभी किसान भाईयों ने जैविक खेती करने का संकल्प लेते हुए प्रतिवर्ष एक से दो एकड़ रकबा जैविक खेती का प्रतिवर्ष बढाने का वचन दिया है। इस अवसर पर उपस्थित टीम मैनेजर जयपाल विश्वकर्मा जी एवं ग्रुप लीडर दुर्गेश यादव जी व सेल्स गोलू यादव जी ने संगोष्ठी का सफलतापूर्वक आयोजन किया।