Accident News: भोपाल नेशनल हाईवे-44 पर सड़क हादसे में घायल दो युवकों की मंगलवार शाम को मौत हो गई। इनमें से एक की शाहपुर और दूसरे की बैतूल में मौत हो गई। वे बैतूल और सीहोर जिले के रहने वाले थे। मंगलवार शाम सीहोर के डुंगरिया गांव के तीन युवक साइकिल से बैतूल के बिछुआ गांव आ रहे थे। शाहपुर के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर टोल बूथ के पास खंभे से टकरा गई। इस हादसे में तीनों घायल हो गए। उन्हें एंबुलेंस से शाहपुर ले जाया गया जहां बिछुआ निवासी घनश्याम की मौत हो गई जबकि सीहोर के डुंगरिया निवासी अजय धुर्वे और राधे को जिला अस्पताल भेजा गया। अजय की भी मौत हो गई। तीनों डुंगरिया सीहोर निवासी राजेंद्र सिसोदिया के घर पर काम करते बताए जा रहे हैं। वे कल शाम बिछुआ निवासी घनश्याम को उसके घर पहुंचाने बैतूल के बिछुआ आ रहे थे। वे यहां घनश्याम की गर्भवती पत्नी का इलाज कराने आए थे।
Read Also : नपा ने नही बनाया रैन बसेरा ठंड में ठूठर रहे गरीब बेसहारा लोग